जानकारी के अनुसार चकिया कोतवाली के मुबारकपुर हिनौती दक्षिणी गांव में एक मकान के छत के नीचे बच्चे सहित बुजुर्ग बैठे हुए थे। उसी दौरान बारिश शुरू हो गयी और तेज़ गरज के साथ आकाशीय बिजली मकान पर आ गिरी। जिससे मकान के अंदर बैठे एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए। जिसमें पूजा 19 वर्ष, ज्योति 19 वर्ष, रूबी 18 वर्ष, जानी 12 वर्ष, चंद्रमा 11 वर्ष, रतन 9 वर्ष, विमला 62 वर्ष और होरीलाल 65 वर्ष शामिल है। घटना के बाद पुरे गांव में चीख पुकार मच गया। आनन फानन में सभी घायलों को निजी साधन से लेकर ग्रामीण चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने सभी का उपचार शुरू कर दिया।
वही घटना की जानकारी होते ही चकिया बीजेपी विधायक कैलाश आचार्य ने जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर घायलों का हाल जाना और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। सीएमएस डॉ अजय गौतम ने बताया कि 7 पेशेंट हमारे यहां आए हैं। इमरजेंसी मेडिकल अफसरकी देखरेख में सभी का इलाज चल रहा है। इलाज चल रहा है 24 घंटे में नॉर्मल हो जायेंगे।