19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chandauli News : धान की भूसी में छुपाकर हो रही थी शराब की तस्करी, 90 लाख की शराब बरामद

Chandauli News: चंदौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने धान की भूसी में छुपाकर ले जाए जा रही 90 लाख की अवैध शराब बरामद की है।

2 min read
Google source verification
Liquor smuggling was being done by hiding it in paddy husk Chandauli

Chandauli News: धान की भूसी के अंदर छिपाकर और फ़र्जी बिल्टी बनाकर बिहार ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप जनपद चंदौली के थाना नौगढ़ क्षेत्र में पुलिस सर्विलांस स्वाट की टीम ने बरामद की है। पकड़ी गई शराब की बाजार में कीमत करीब 90 लख रुपए के आसपास बताई जा रही है। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चंदौली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने बरामदगी व दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को ₹25000 का इनाम देने की घोषणा की है।

धान की भूसी की बीच रखी गई थी शराब
एसपी चंदौली डॉ अनिल कुमार ने बताया कि बिहार में शराब बंदी है। इसके बावजूद तस्कर शराब की तस्करी कर वहां ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं। यह तस्करी चंदौली बार्डर से की जा रही है ऐसी सूचना के बाद जनपद में शराब की तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। क्रम में सीओ नौगढ़ के निर्देश के क्रम में चेकिंग और जांच अभियान चला रही नौगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की शातिर शराब तस्कर शराब लेकर बिहार जाने वाले हैं। इसपर नौगढ़ थाना प्रभारी ने स्वाट आला अधिकारियों को सूचना देते हुए चेकिंग शरू कर दी।

नौगढ़ के जयमोहनी बिहार बार्डर से हुई गिरफ्तारी
इस सूचना पर नौगढ़ पुलिस ने बिहार के जयमोहनी बार्डर पर चेकिन अभियान चलाया और डीसीएम वाहन में धान की बोरियों के बीच शराब का जखीरा बरामद किया है। डीसीएम से कुल 386 पेटी इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। आबाकारी के अधिकारियों के अनुसार इनकी बाजार में कीमत कुल 90 लाख रुपए हैं।

बिहार में महंगे दामों में होती है बिक्री
नौगढ़ पुलिस द्वारा पकड़े गए रखा राम भीचर, ककराला थाना सेडवा जनपद बाड़मेर राजस्थान और दिनेश कुमार जांगुर निवासी ग्राम लकडा थाना सेडवा जिला बाडमेर राजस्थान ने पूछताछ में बताया कि हम लोग फर्जी बिल्टी बनवाकर D.C.M. के उपर धान की भूसी रखकर अन्दर गैर प्रान्त की बनी अग्रेजी शराब रखकर बिहार प्रान्त ले जा रहे थे। हम लोगो को वहा सस्ती मिलती है। बिहार प्रान्त में शराब बन्दी होने के कारण महंगी बिकती है जिससे हम लोगो को ज्यादा लाभ मिलता है। गाड़ी से इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब 132 पेटी प्रत्येक मात्रा 750 ml कुल 1584 बोतल, इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब 128 पेटी प्रत्येक मात्रा 375 ml कुल 372 बोतल, इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब 126 पेटी प्रत्येक मात्रा 180 ml कुल 6048 बोतल शराब बरामद हुई है।