22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chandauli News : सब्जियों के बीच छुपाकर हो रही थी शराब की तस्करी, चार तस्कर गिरफ्तार, 6 लाख की शराब बरामद

Chandauli News: मादक पदार्थ के तस्करों और तस्करी पर चंदौली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में चंदौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब चंडीगढ़ से लाकर चंदौली के रस्ते बिहार तस्करी कर ले जाए जा रही साढ़े 6 लाख की शराब पकड़ सैयदराजा पुलिस ने पकड़ ली।

2 min read
Google source verification
liquor was being smuggled by hiding it among vegetables four smugglers

पुलिस ने पकड़े शराब तस्कर

Chandauli News : चंदौली पुलिस ने शराब तस्करी के नायाब तरीके का भंडाफोड़ कर चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये सभी चंडीगढ़ से शराब लाकर बिहार सप्लाई करते थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सब्जी लदे मालवाहकों की तलाशी ली तो सब्जी के नीचे छुपी हुई 57 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। पकडे गए चार तस्करों में से एक चंदौली और चार बिहार के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी को अग्रिम कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है। पकड़ी गयी शराब की कुल कीमत साढ़े 6 लाख रुपए आंकी गई है। यूपी-बिहार बार्डर पर चंदौली के रास्ते शराब की तस्करी पर उत्तर प्रदेश पुलिस व्यापक कार्रवाई कर रही है।


कई दिनों से मिल रही थी सूचना

इस सम्बन्ध में सैयदराजा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शराब तस्करी की कई दिनों से सूचना मिली रही थी। इसपर एसपी अनिल कुमार के निर्देशन में तस्करों को गिरफ्तार करने की कवायद चल रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार व एक पिकप मे हरी सब्जी लदी बोरियों की आड़ मे शराब तस्कर शराब लादकर बिहार बेचने के लिए ले जा रहे हैं। इस सूचना पर चेकिंग अभियान चलकर जेठमलपुर तिराहा से भारी मात्रा मे रॉयल स्टैग की नाजायज अंग्रेजी शराब की बरामदगी करते हुए गिरोह के चार शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया।


रॉयल स्टैग की 57 पेटी शराब बरामद

पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम विजय प्रकाश सिंह निवासी जनौली थाना धीना जनपद चन्दौली। इकलाख अहमद निवासी सासाराम थाना सासाराम जिला रोहतास, बिहार। सुजीत केशरी निवासी मोहनिया थाना मोहनिया जिला भभुआ बिहार और शब्बीर खान निवासी मोहल्ला किला वार्ड नं. 29 थाना नगर सासाराम जिला रोहतास बिहार बताया। उनकी निशानदेही पर दोनों गाड़ियों से सब्जियों की बीच छुपी हुई रायल स्टैग नाजायज अंग्रजी शराब 40 पेटी प्रत्येक मात्रा 750 ml कुल 372 बोतल और रायल स्टैग नाजायज अंग्रजी शराब 17 पेटी प्रत्येक मात्रा 350 ml कुल 408 बोतल बरामद की गयी। कुल बरामद शराब की मात्रा 421.80 लीटर व कीमत करीब 6 लाख 50 हजार रुपए आंकी गयी है।


ऐसे होती थी शराब की तस्करी

पूछताछ में शराब तस्कर गैंग के लीडर विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि पिछले कई महीने से अवैध शराब का कारोबार मैं अपने साथियों के साथ मिलकर कर रहा हूं। इसके लिए जफर पुरवा औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 थाना क्षेत्र अलीनगर मे मैंने किराये पर लिया है, जिसमे चोरी छिपे चंडीगढ से शराब लाकर गोदाम मे रखता हूं। धीरे धीरे शराब को सब्जी लदी गाड़ियों की आड़ में तथा कार मे शराब को लादकर बिहार ले जाकर बेंचते हैं।