31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kinnar Ki love story: किन्नर छोटी की एक झलक देखते ही खूबसूरती पर मर मिटा ऑटो ड्राइवर, मंदिर में रचा ली शादी

किन्नर छोटी को देखते ही ऑटो ड्राइवर अपना दिल हार गया और घंटों, ऑटो स्टैंड में गाड़ी खड़ी कर इंतजार करता रहता। कुछ इस तरह दोनों का प्यार परवान चढ़ा.. आइए जानते हैं किन्‍नर और ऑटो ड्राइवर की लव स्टोरी में आगे क्या हुआ?

2 min read
Google source verification
kinnar_4.jpg

चंदौली जिले से love affair का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां सामाजिक बंधनों को दरकिनार करते हुए एक ऑटो चालक ने किन्नर के साथ मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली। किन्नर और ऑटो चालक की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।

kinnar_2.jpg

प्यार जाति धर्म-रिवाज को नहीं मानता इन सब सामाजिक परंपराओं और बंधनों को दरकिनार कर एक ऑटो ड्राइवर ने एक किन्नर की मांग में सिंदूर भर समाज को समाज को आइना दिखाने का काम किया है। वही दोनों जोड़ो द्वारा बाकायदा हिंदू धर्म रस्मों रिवाज से ऑटो चालक ने एक मंदिर में किन्नर के साथ सात फेरे लिए जो कि पूरे जिले में बहुत ही चर्चा का विषय बना हुआ है।  

kinnar_1.jpg

जानकारी के अनुसार बताया जाता है की जनपद चंदौली के पड़ाव क्षेत्र के रहने वाले ऑटो ड्राइवर अभिषेक की मुलाकात महीनों पूर्व उसी क्षेत्र की एक किन्नर छोटी से हुई थी। छोटी को देखते ही अभिषेक अपना दिल हार गया और उसे चाहने लगा जिसके बाद अभिषेक छोटी को देखने के लिए घंटों, स्टैंड में गाड़ी खड़ी कर छोटी का इंतजार करता रहता।

kinar_3.jpg

छोटी भी उसी रास्ते से अक्सर गुजरती थी। दोनों एक दूसरे को आते. जाते देखते रहते थे। कुछ मुलाकातों के बाद दोनों ने अपने मन की बात एक दूसरे से की और अपने प्यार का इजहार कर दिया।

kinnar.jpg

बताया जा रहा है कि शादी से पहले दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे। धीरे.धीरे यह बात फैल गयी। जिसके बाद सामाजिक बंधनों को दरकिनार कर दोनों ने सामूहिक रूप से मंदिर में जाकर शादी कर ली और जीवन भर के लिए एक दूसरे के हमसफर बन गए। बहरहाल, एक किन्नर से शादी करने पर अभिषेक के घरवाले उससे नाराज बताए जा रहे हैं।