27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंदौली

Gazipur: विधायक कृष्णा नन्द राय के बेटे ने कहा कानून पर है भरोसा, सीएम योगी को दिया धन्यवाद

गाज़ीपुर के भाजपा विधायक स्व कृष्णा नन्द राय हत्याकांड मामले में एमपी एमएलए कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर स्व विधायक के बेटे पीयूष राय ने कानून पर आस्था जताते हुए कहा की उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है। माफियाओं के खिलाफ हो रही कार्यवाई पर सीएम योगी को धन्यवाद भी दिया।

Google source verification

गाजीपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में माफिया मुख्तार अंसारी और गाजीपुर से बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर के मामले में आज फैसला आना है। जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। फिलहाल कोर्ट के फैसले को लेकर बीजेपी विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय ने बताया कि मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी पर आने वाले फैसले को लेकर कहा कि मुख्तार अंसारी उनके भाई अफजाल अंसारी और उनके बहनोई एजाजुल हक पर सन 2007 में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था इस दौरान उन्होंने बताया कि यह मुकदमा मेरे पिता स्वर्गीय कृष्णानंद राय हत्याकांड और अन्य मामलों को लेकर गैंगस्टर एक्ट अधिनियम इन लोगों पर कराया गया था 2007 के गैंगस्टर के मामले में आज एमपी एमएलए कोर्ट से फैसला आना है इस दौरान सवाल किया गया कि कृष्णानंद राय हत्याकांड में अफजाल व मुख्तार अंसारी बरी हो चुके हैं और आज गैंगस्टर के मामले में फैसला आना है पर उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में टिप्पणी करना कोई ठीक बात नहीं है। लेकिन सीबीआई कोर्ट का फैसला और गैंगस्टर एक्ट का फैसला दोनों अलग-अलग हैं दोनों धाराएं अलग-अलग हैं। दोनों अधिनियम अलग-अलग हैं और मेरा मानना है कि गैंगेस्टर एक्ट के मामले में फैसला न्याय पूर्ण होना चाहिए।

gazipur_02.jpg

माफिया या तो माफिया जेल के अंदर हैं या जमीन से ऊपर उठ गए


पीयूष राय ने कहा कि मेरे पिताजी के साथ घटना हुए 18 साल हो गए और 2007 में गैंगस्टर का मामला दर्ज हुआ था रही बात घटना वाले मामले में सीबीआई कोर्ट में गवाहों के बयान नहीं बदले होते तो फैसला कुछ और हुआ होता । इस दौरान उन्होंने सपा बसपा सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों की सरपरस्ती से मिलती रही है गवाहों को डराने और धमकाने का और इन्हीं कठिनाइयों में मैं और मेरी माता जी लगातार लगी रही हैं। आज 2007 में गैंगस्टर एक्ट के मामले में फैसला होना है। पीयूष राय ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि पूज्य महाराज जी की सरकार में माफियाओं के खिलाफ जो कार्रवाई चल रही है माफिया या तो माफिया जेल के अंदर हैं या जमीन से ऊपर उठ गए हैं और आज के डेट में माफिया सोच रहे हैं कि मेरा प्रदेश के मुखिया से पाला ना पड़े।

gazipur.jpg