चंदौली

स्मृति ईरानी, राजनाथ सिंह के बाद इस सांसद महेंद्र नाथ पाण्डेय के लगे लापता होने के पोस्टर

पहले अमेठी सांसद स्मृति ईरानी, फिर लखनऊ से सांसद व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अब चंदौली से सांसद व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय के लापता होने के पोस्टर शहर की दीवारों पर चिपका दिए गए हैं।

less than 1 minute read
Jun 02, 2020
mahendra nath pandey

चंदौली. यूपी में पोस्टरबाजी का दौर जारी है। पहले अमेठी सांसद स्मृति ईरानी, फिर लखनऊ से सांसद व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अब चंदौली से सांसद व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय के लापता होने के पोस्टर शहर की दीवारों पर चिपका दिए गए हैं। चंदौली के डीडीयू नगर (मुगलसराय) में सांसद के कई पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें उनका लापता बताया गया। साथ ही पता लगाने वाले को 5100 रुपए इनाम देने की भी घोषणा की गई है।

पोस्टर पर लिखा हैं, "कोरोना काल में सांसद जी गायब हैं। एक बार भी जनता के बीच नहीं पहुंचे हैं"। आगे लिखा है गया है कि केन्दीय मंत्री और सांसद महेंद्र नाथ पाण्डेय का पता बताने वाले को इनाम दिया जाएगा। यह पोस्टर स्थानीय एलबीएस डिग्री कालेज के पूर्व अध्यक्ष अंकित यादव द्वारा लगवाए गए हैं। पोस्टर में अंकित यादव की फोटो हैं। ताज्जुब की बात यह है कि यह पोस्टर पुलिस पिकेट व सपा कार्यालय समेत शहर में कई जगहों पर यह पोस्टर लगाए गए हैं, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं हैं।

भाजपा के लोग इस तरह की पोस्टरबाजी को विपक्ष की गिरी हुई राजनीति करार दे रहे हैं। उनका कहना है कि महेन्द्रनाथ पांडेय लगातार स्थानीय जनता, नेता और अधिकारियों के सम्पर्क में है। कोरोना के दौर में वह और उनके कार्यकर्ता जनता के बीच लगातार पहुंच रहे हैं। इस तरह की ओछी राजनीति कर विपक्ष अपने नम्बर बढ़ाना चाह रहा है। साथ ही केंद्रीय मंत्री की छवि को धूमिल करने का कुचक्र रच रहा है।

Published on:
02 Jun 2020 10:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर