24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू कश्मीर में शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जन सैलाब

शहीद चंदन राय के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग जुट गए...

2 min read
Google source verification
Martyr Chandan Rai dead Body reached in his village

जम्मू कश्मीर में शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जन सैलाब

चंदौली. जम्मू कश्मीर में शहीद जवान का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके घऱ पहुंचा। शहीद चंदन राय के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग जुट गए। वहीं लोग शहीद अमरे रहे, वंदे मातरम्, और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे। बता दें कि, जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग में शनिवार को यूपी के चंदौली का भी एक जवान शहीद हो गया। जानकारी के मुताबिक शनिवार को जब वह बंकर में साथियों के साथ बैठा हुआ था, तभी पाकिस्तान द्वारा दागे गये मोर्टार के गोले से घायल हो गया। हास्पिटल पहुंचने से पहले ही जवान ने दम तोड़ दिया।

गौरतलब है कि, चन्दन राय शनिवार की शाम पाकिस्तान की तरफ किये गए मोर्टार के हमले में गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद शहीद हो गए थे। चन्दन राय के शहीद होने की सूचना उनके साथी ने फोन पर चंदन के परिजनों को दी। 2011 में सेना में भर्ती हुए चन्दन राय की शादी इसी साल अप्रैल में होनी थी। फरवरी में इनका तिलक समारोह था, जिसके लिए 15 फ़रवरी को चन्दन छुट्टी आने वाले थे। चन्दन के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशाशन के लोग भी गांव पहुंच गए थे। उधर शहीद के परिजनों और गाव वाले से सरकार और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कार्यवाई की मांग करते हुए चन्दन के भाई को नौकरी देने की अपील की है।

शहीद चंदन राय बलुआ थाना क्षेत्र के नदेशर-मारुफपुर के थे। जवान के शहीद होने की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। शाम तक शहीद का शव पहुंचने की उम्मीद है। शहीद की माता लीलावती देवी और पिता सत्य प्रकाश राय का रो-रोकर बुरा हाल है। जवान की एक बड़ी बहन रीना है, मृतक शहीद बहन से छोटा था।

2011 में कास्टेबल में हुआ था भर्ती चंदन राय 2011 में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। शहीद 15 फरवरी को छुट्टी पर आने वाला था। 2014 से ही उसकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में तैनात था। इस समय वह राजौरी के पूंछ सेक्टर में तैनात था।