27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री अजय मिश्रा बोले- विदेश में भी गंभीरता से नहीं लेंगे राहुल गांधी को, पूरा देश कर रहा है विरोध

चंदौली के चकिया में सीआरपीएफ ग्रुप सेदनतर में लोकार्पण समारोह में शामिल होने पहुंचे गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने कहा देश में अब राहुल गाँधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता। धीरे धीरे विदेशो में भी लोग गंभीरता से लेना बंद कर देंगे।

3 min read
Google source verification
,

चंदौली के चकिया स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेण्टर में प्रशासनिक भवन का फीता काटकर उद्घाटन करते केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पैतृक तहसील चंदौली के चकिया तहसील में बने सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में गुरुवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र और आयुष मंत्री उत्तर प्रदेश स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने नवनिर्मित तीन प्रशासनिक भवनों विधि विधान से हवं पूजन कर फीता काटकर उद्घाटन किया। सीआरपीएफ अधिकारियो और जवानो को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा मैं सीआरपीएफ का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। सीआरपीएफ ने देश के साथ ही दुनिया मे भी अपनी ताकत का अहसास कराया है। यह राष्ट्र और सीआरपीएफ दोनों के लिये गौरव का विषय है। आपको बता दें 02 मार्च 2019 को चकिया तहसील के भभौरा गावं में जन्मे तत्कालीन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोनहुल गांव में पहाड़ो की तलहटी में इस सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर का शिलान्यास किया था। इस सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर का संचालन वर्ष 2021 से किया जा रहा है।

कोई भी मोर्चा बना ले जीतेगी बीजीपी ही


इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि अभी आपको 2014 में भी एक मोर्चा बना था आपको याद है 2014 में हार गए। 2017 में भी कांग्रेस और सपा मिलकर करके एक मोर्चा बनाएं। यूपी को ये साथ पसंद है दो युवा पसंद है। यहाँ की जनता ने वह भी नापसंद कर दिया। 2017 में 2019 में सपा बसपा मिलकर करें लड़ चुके और 2019 में एक परिदृश्य याद होगा कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस बनाया था ममता बनर्जी जी ने उस मंच पर किस पार्टी के नेता नहीं था। सारे नेता 2019 में भी सब मिलकर लड़ चुके हैं। हमारा वोट परसेंटेज बढ़ते ही जा रहा है। उत्तर प्रदेश में हम 50 पर्सेंट तो है ही हैं कितने मोर्चे बना ले उसमें क्या फर्क पड़ता है। 2014 जीते 17 जीते 19 जीते 22 जीते 24 भी जीतेंगे और आगे 27 भी जीतेंगे और जितने का सिलसिला लगातार चलता रहेगा।


कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है


कांग्रेस नेता अधीर रंजन द्वारा लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखे जाने को लेकर गृह राजयमंत्री ने कहा देखिए आप लोग इसमें काफी सक्षम है इस पर आप लोग नजर रखते होंगे। वह लोग लगातार शोर मचा रहे हैं और उनकी जो एक मांग थी जेपीसी के लिए जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी बने सुप्रीम कोर्ट कमेटी बनाएं। सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी बना दिया है सारे विशेषज्ञ को लेकर के। उनकी मांग तो समाप्त हो गई लेकिन उनके पास कोई मुद्दा नहीं है और हताश और निराश हैं। लगातार चुनाव में उनको हार मिली है। उनकी हताशा स्वभाविक है चुनाव में सीधे-सीधे मुकाबला नरेंद्र मोदी जी का नहीं कर पाते है तो देश-विदेश विदेशों में जाकर के उनको गाली देना झूठे आरोप लगाना इस तरह के कि उनकी प्रवृत्ति है। सरकार सदैव तैयार है हम प्रत्येक जो भी उनका मुद्दा है उस पर चर्चा करेंगे करने के लिए तैयार हैं सदन चल रहा है।

विपक्षी दल चुनाव हारने पर लगाते है आरोप


यही मैंने कहा ना वह तो आरोप लगाते हैं हार जाते हैं तो कहते हैं बैलेट मशीन खराब है अभी बोल नहीं पाते हैं तो कहते हैं माइक खराब है इसलिए हम लोग आरोपों के विषय में क्या कह सकते हैं। यह लोग जो अपने बात ही नहीं समझ पाते ठीक ढंग से रख नहीं पाते हैं यह उनकी समस्या है। हम लोग उनको गंभीरता से नहीं लेते इसलिए झूठे आरोपों का कोई औचित्य नहीं होता।

पूरा देश कर रहा है राहुल गांधी का विरोध


विदेश में राहुल गाँधी के बयान को लेकर अजय मिश्रा ने कहा हम मुखर विरोध नहीं कर रहे हैं पूरा देश कर रहा है। उन्होंने देश का अपमान किया है। जिस तरह से विदेशों में जाकर के इस तरह की बातों कह रहे है। वह तो बहुत बड़ी एक पार्टी के नेता है हालाकी पार्टी अब बड़ी नहीं रह गई। लेकिन किसी समय में बड़ी पार्टी थी बड़े-बड़े नेताओं ने बड़ा बड़ा योगदान भी दिया है राष्ट्र निर्माण में उस पार्टी के नेता हो करके केवल इस तरह का बयान। वह हताश है कुर्सी तक नहीं पहुंच पा रहे हैं जनता ने उनको नकार दिया है विभिन्न तरह के उनके आरोप हैं जमानत पर बाहर हैं। इस दृष्टि से हताशा स्वभाविक है इस तरह से देश समझ रहा है देश उनका जवाब देगा अभी उनको कोई गंभीरता से देश में लेता नहीं विदेशों में लेना धीरे धीरे बंद ही कर देंगे सच्चाई सबको मालूम है।