17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुगलसराय लोको कालोनी में युवक की हत्या, मचा हड़कंप

मुगलसराय थानाक्षेत्र के लोको कालोनी स्थित पुराने डाकघर के पास युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की पहचान मवई खुर्द इस्लामपुर के मोहम्मद शाकिब के रूप में हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2023-11-04_12-38-49.jpg

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लोको कालोनी में हत्या हुई।

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लोको कालोनी में पुराने डाकघर की बिल्डिंग में युवक का रक्तरंजित शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजवाया है। शव की शिनाख्त मोहम्मद शाकिब(24)निवासी मवई खुर्द इस्लामपुर, थाना अलीनगर, चंदौली के रूप में हुई है। परिजनों को पुलिस ने सूचना दी तो उनमे कोहराम मच गया। वहीं पुलिस के अनुसार घटना की जांच की जा रही है। मौके से शराब की बोतल और गिलास भी मिला।

स्थानीय लोगों ने दी सूचना
इस संबंध में सीओ मुगलसराय अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि एक रक्तरंजित शव लोको कालोनी में पड़ा हुआ है। इसपर कोतवाल मुगलसराय मय फोर्स मौके पर पहुंचे और मेरे द्वारा भी घटनास्थल निरीक्षण किया गया। मौके पर युएव्क का शव मिला है जिसका गला और पैर की नस काटी गई है जिससे अत्यधिक खून बहने की वजह से उसकी मौत होना प्रतीत हो रहा है। शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा गया है।

ड्राइवर था मृतक शाकिब
वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि युवक का शव मिला है। उसकी तलाशी में उसके घर का पता चला है। उसका नाम मोहममद शाकिब है, जो पेशे से ड्राइवर है और अपने ननिहाल में रहता है। उसका और उसके पिता का वर्षों पहले तलाक हो चुका है इसलिए वह अपनी मां के साथ मवई खुर्द इस्लामपुर, थाना अलीनगर, में रहता है और ड्राइवरी करता है। घटना की जांच कराई जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: यूपी के कई शहरों की हवा जहरीली, ग्रेटर नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर, AQI 500 के करीब