यूपी के आठ जिले ऐसे हैं जहां बिहारी शनिवार को दिन में ही पहुंच गए, ऐसा बताया जा रहा है। वह 31 दिसम्बर की रात यूपी में ही रहेंगे और नए साल पर ही बिहार में प्रवेश करेंगे। वजह, बिहार मे नीतीश सरकार ने न सिर्फ शराब बेचने पर प्रतिबन्ध लगाया है, बल्कि पीने और रखने पर भी कड़ी सजा का कानून पास कर दिया है। ऐसे में बिहार के शराबियों के लिये यूपी का पूर्वांचल किसी जन्नत से कम नहीं। पूर्वांचल के आठ जिले बिहार सीमा से सटे हैं। इनमें महाराजगंज, कुशीनगर, पडरौना, देवरिया, बलिय, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र शामिल हैं। यही नहीं इसके अलावा आजमगढ़, बनारस जैसे बड़े शहरों की दूरी भी बिहार से कम है। इन शहरों में बिहार के लोग न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिेय पहुंच गए हैं।