
निवेदिता सिंह
चंदौली. धानापुर क्षेत्र के नेकनामपुर निवासी चंद्रभानु सिंह की पुत्री निवेदिता सिंह ने पीसीएस (जे) परीक्षा में पास होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह दूसरी बार है कि इस परिवार ने एक साल के अंदर क्षेत्र को दूसरी गौरवान्वित होने का सौभाग्य दिया।
यह भी पढ़ें:
बताया जाता है कि चंद्रभानु सिंह बलिया में अपर सत्र न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं। जिन्होंने बच्चों के शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जिसके फलस्वरूप एक साल पूर्व उनके छोटे पुत्र शिवम आशुतोष सिंह ने आईएएस की परीक्षा पास किया और वर्तमान में दिल्ली ट्रेनिंग ले रहे हैं। वही उनकी 27 वर्षीय पुत्री निवेदिता सिंह ने पीसीएस (जे) की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवार सहित क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। निवेदिता बीबीए, एलएलबी, एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ से किया है। निवेदिता ने बताया कि मां कुसुम सिंह और पिता के मार्गदर्शन और परिवार के सहयोग से यह कामयाबी मिली है।
BY- SANTOSH JAISWAL
Published on:
21 Jul 2019 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
