North East Express Train Accident: नई दिल्ली से कामख्या जाने वाली नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार की रात साढ़े 9 बजे के आस-पास डीरेल हो गई। बक्सर से निकलने के बाद ट्रेन की रफ्तार अभी धीमी ही थी कि रघुनाथपुर के पास ट्रेन के 6 डिब्बे डीरेल हो गए। सबसे पहले ग्रामीणों की फौज और स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत और बचाव कार्य शुरू किया। वहीं एक युवक जो डिरेल हुई बोगी के बाद वाली बोगी में गुवाहटी तक सफर कर रहा था , उसने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल किया है जिसमे उसने बोगी की हालत और बाहर की चीखपुकार दिखाई है।