26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंदौली

North East Express Train Accident: देखिए हादसे के फौरन बाद का वीडियो, गुवहाटी के युवक ने किया शेयर

North East Express Train Accident: बक्सर से आगे रघुनाथपुर में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 6 बोगियां डिरेल हुई तो हंगाम मच गया। एसी बोगियों को ज्यादा नुकसान हुआ है।

Google source verification

North East Express Train Accident: नई दिल्ली से कामख्या जाने वाली नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार की रात साढ़े 9 बजे के आस-पास डीरेल हो गई। बक्सर से निकलने के बाद ट्रेन की रफ्तार अभी धीमी ही थी कि रघुनाथपुर के पास ट्रेन के 6 डिब्बे डीरेल हो गए। सबसे पहले ग्रामीणों की फौज और स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत और बचाव कार्य शुरू किया। वहीं एक युवक जो डिरेल हुई बोगी के बाद वाली बोगी में गुवाहटी तक सफर कर रहा था , उसने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल किया है जिसमे उसने बोगी की हालत और बाहर की चीखपुकार दिखाई है।