scriptनोडल अधिकारी लीना नन्दन का चंदौली दौरा, कलेक्ट्रेट की जगह यहां ली बैठक- मचा हड़कंप | officer lina nandan visit chandauli | Patrika News
चंदौली

नोडल अधिकारी लीना नन्दन का चंदौली दौरा, कलेक्ट्रेट की जगह यहां ली बैठक- मचा हड़कंप

योजनाओं का हो प्रचार, गरीबों को मिले लाभ

चंदौलीApr 06, 2018 / 06:21 pm

ज्योति मिनी

officer lina nandan visit chandauli

नोडल अधिकारी लीना नन्दन का चंदौली दौरा, कलेक्ट्रेट की जगह यहां ली बैठक- मचा हड़कंप

चंदौली. जनपद के नीति आयोग की नोडल अधिकारी एवं केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की अपर सचिव लीना नन्दन ने गुरूवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्‍होंने आला प्रशासनिक अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर उनके विभाग से सम्बन्धित कार्यों की प्रगति के संबंध में विस्‍तृत जानकारी ली। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियो से कहा कि केन्द्र/प्रदेश सरकार द्वारा महत्वाकाक्षी वाले जनपदों में से यूपी के 08 जनपदों में चंदौली जनपद भी शामिल हैं। सभी विभागों का समन्वय स्थापित कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के लिए निदेर्शित किया। जिससे गरीब, असहाय, पिछड़े लोग जनपद में निवास कर रहे लोगों तक इन योजनाओं का लाभ पहुंच सके।

लीना ने हीमोग्लोबिन, प्रसव , टीकाकरण, लक्ष्य के सापेक्ष स्थिति ठीक नहीं रहने पर मुख्य चिकित्साधिकारी पीके मिश्रा को जमकर फटकार लगाई। जिन आशा एएनएम द्वारा गांवों में भम्रण नहीं किया जा रहा, ऐसे एएनएम, आशाओं से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 व 102 एंबुलेन्स सेवा के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित किया जाए। जिससे कि गर्भवती महिलाओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने पाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरती जाएगी तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की हिदायत दी। उन्होनें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निदेर्शित किया कि कार्ययोजना बनाकर शिक्षा का स्तर और भी उंचा किया जाए। अपर सचिव ने कहा कि ऐसे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अभी तक विद्युतीकरण नहीं है। उन विद्यालयों की सूची तैयार कर जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।

विद्यालयों का जल्‍द कराएं विद्युतीकरण


जिन विद्यालयों में अब तक बिजली नहीं पहुंची है, उन विद्यालयों में जल्द से जल्द विद्युतीकरण का कार्य संपन्‍न कराया जाए। अपर सचिव ने कहा कि जनपद स्तरीय अधिकारियों ने जिन कुपोषित व अतिकुपोषित गांवों को गोद लिया है, वहां बीएचएनडी की एक तिथि निर्धारित कर सभी अधिकारी जाएं और कुपोषित बच्चों की जांच कर पोषाहार व दवाएं उपलब्‍ध कराएं। उन्‍होंने अग्रणी जिला प्रबन्धक को निदेर्शित किया कि सरकार द्वारा गरीब परिवारों को ऋण मुहैया कराया जाय, जिससे गरीब लोग उद्योग कर अपनी आय में वृद्धि कर सकें।

ऋण ना देने वाले प्रबन्‍धकों पर हो कार्रवाई


ऐसे शाखा प्रबन्धक जो लोगों को ऋण देने में आना कानी करते हैं, उन्‍हें चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश भी नीति आयोग की सदस्‍य ने दिया। उन्होनें जिला पंचायत राज अधिकारी को निदेर्शित किया कि गांवों को खुले में शौचमुक्त करने के लिए स्वच्छाग्रहियों एवं निगरानी समितियों द्वारा गांवों में जाकर लोगों को प्रेरित करें और इससे होने वाले लाभ से भी लोगों को अवगत कराया।

होटल में की बैठक, मीडिया से बनाई दूरी


अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने पहुंची अपर सचिव ने जिले के मिनी महानगर मुग़लसराय के एक होटल में डीएम नवनीत सिंह चहल सहित जिले के आलाधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान वह मीडिया से कन्‍नी काटती नजर आईं। बैठक समाप्‍त होने के बाद जब मीडिया ने अपर सचिव से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने डीएम को बात करने का निर्देश दिया और स्‍वयं रवाना हो गईं।

Hindi News / Chandauli / नोडल अधिकारी लीना नन्दन का चंदौली दौरा, कलेक्ट्रेट की जगह यहां ली बैठक- मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो