
चंदौली. अपने बयानों से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का सिरदर्द बढ़ाने वाले कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने चंदौली जिले में एक बड़ी जनसभा कर अपनी ताकत दिखायी।

इस दौरान उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव NDA के साथ रहकर लड़ेंगे या नहीं इस पर भी बड़ा बयान दिया। यहां उन्होंने यह भी कहा कि विधायकों को वेतन नहीं लेना चाहिये। उनकी सभा में राजभर समाज के कई जोड़ों का सामूहिक विवाह भी सम्पन्न कराया गया।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपनी यह जनसभा बीजेपी नेता और योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर के चंदौली स्थित गृहक्षेत्र सकलडीहा में की।

यहां उन्होंने यह दिखाने की कोशिश किया कि राजभर समाज पर उनकी कितनी पकड़ है। उनकी जनसभा में काफी भीड़ थी। ओम प्रकाश राजभर ने इस मौके पर कहा कि मेरी पार्टी का एजेंडा है कि विधायकों को वेतन नहीं लेना चाहिये।

पर अपनी पार्टी के विधायकों के वेतन लेने के सवाल पर वह बदल गए और कहा कि ये उनकी मर्जी पर निर्भर है। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर 2019 चुनाव को लेकर बयान दिया। जहां पहले उन्होंने बनारस में रैली कर लोकसभा चुनाव में भाजपा से अलग होने तक की इशारों-इशारों में चेतावनी दे डाली थी वहीं इस बार उनका रुख नर्म रहा। राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी सुभासपा 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा नीत राष्ट्रीय एनडीए के साथ रहकर ही लड़ेगा।