
रेप बच्ची का
चंदौली/सोनभद्र. रेप जैसी हैवानियत के बाद किसी महिला पर क्या गुजरती है इसका अंदाजा सिर्फ वही लगा सकती है। अगर वह छोटी बच्ची या नाबालिग हो तो यह दर्द और इसकी जिल्लत उसे पूरी जिंदगी झेलनी पड़ती है। इसका न कोई मुआवजा हो सकता है और न ही होगा। पर पुरुषवादी समाज ऐसे लोगों से भरा पड़ा है जो इस तरह की कुत्सित सोच रखते हैं।
ऐसा ही एक मामला यूपी के सोनभद्र जिले में सामने आया है। यहां आठवीं क्लास की छात्रा से रेप के बाद उसकी कीमत सवा दो लाख रुपये लगाई गई है। यह किसी और ने नहीं बल्कि कथित रूप से पंचायत ने लगायी है। रेप के मामले में पंचायत के बाद दो लाख 25 हजार रुपये में समझौता करने का तुगलकी फरमान सुनाने का आरोप है। स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक छात्रा के परिजनों ने पुलिस को तहरीर भी दी थी। पर पुलिस कुछ करे इसके पहले ही गांव में पंचायत करके समझौता करा दिया गया।
बताया गया है कि है कि सोनभद्र के म्योपुर के एक गांव की कक्षा आठ में पढ़ने वाली छात्रा के साथ रेप किया गया। इसकी जानकारी जब छात्रा ने अपने घरवालों को दी तो वह मदद और न्याय के लिये पुलिस के पास पहुंचे और वहां तहरीर दे दी। उधर इस बात का पता रेप के आरोपी और गांव के लोगों को भी लग गया। इसके बाद तो गांव में पंचायत हुई और कथित पंचों ने दोनों पक्षों को बुलाया। वहां न्याय के बदले बात समझौते की हुई। पंचायत की ओर से छात्रा की आबरू की कीमत भी लगा दी गयी।
पंचों ने छात्रा को सवा दो लाख रुपये देने का फरमान भी सुनाया। एक स्थानीय मीडिया ने एसआई के हवाले से यह भी दावा किया है कि मामले में पीड़ित परिवार ने तहरीर दी थी जिसके आधार पर आरोपी को हिरासत में भी लिया गया था। पर बाद में समझौते की बात कहकर तहरीर उठा ली गयी। हालांकि इस मामले में जब म्योपुर पुलिस से बात की गयी तो उन्होंने इस तरह कि किसी तहरीर के मिलने से और पीड़ित पक्ष के थाने आने की बात से इनकार किया। थानाध्यक्ष शिवकुमार मिश्र ने बताया कि कोई तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।
By Santosh
Published on:
24 Sept 2018 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
