
पीडीडीयू रेलवे स्टेशन पर लगी आग
UP News: चंदौली के पीडीडीयू रेलवे स्टेशन पर अचानक से अफरा तफरी मच गई। चंदौली के पीडीडीयू रेलवे स्टेशन के ऊपरी छोर से अचानक धुआं निकलने लगा। धूएं को देखकर हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक पीडीडीयू रेलवे स्टेशन के ऊपरी छोर पर शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग लगने के कारण टिकट काउंचटर में धुआं भर गया। इसी बिल्डिंग में टिकट काउंटर भी है। आग लगने की वजह से उठे धुएं को देखकर यात्री इधर-उधर भागने को मजबूर हो गए।
सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। रेलवे कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है। शार्ट सर्किट होने के कारण बिजली के उपकरण और केबिल जल गए थे। जिसकी वजह से भयंकर धूआं उठने लगा और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि मौके पर पहुंचे रेल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर तुरंत काबू पा लिया। अब स्थिति नियंत्रण में है।
Published on:
13 Sept 2023 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
