चकिया कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी मोड़ के पास बारातियों से भरा पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। घटना के बाद चीख पुकार मच गयी। घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पिकअप में सवार डेढ़ दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और 108 एम्बुलेंस को भी मौके पर बुला लिया। ग्रामीणों ने पिकअप वाहन में फंसे लोगो को बाहर निकाला और घायल लोगों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों के जरिए संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया पहुंचाया गया। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। वही दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बारात विवाह समारोह संपन्न होने के बाद चकिया के काली मंदिर से बिहार के रामगढ़ वापस लौट रही थी।