23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chandauli news: कोचिंग से दोस्त के साथ साइकिल पर घर लौट रहा था प्रवीण, फिर हुआ कुछ ऐसा की मच गयी अफरा तफरी

चंदौली के आलूमिल पुलिस चौकी के सामने अनियंत्रित मैजिक वाहन ने साईकिल सवार छात्रों को टक्कर मार दिया। घटना मौत हो गयी। जबकि दूसरा घायल हो गया।

3 min read
Google source verification
chn_01_1.jpg

,,बिजली के खभे से टकराकर खड़ी मैजिक वाहन

अलीनगर के आलूमील पुलिस चौकी के पास अनियंत्रित मैजिक वाहन ने साइकिल सवार छात्रों को कुचलते हुए बिजली के खंभे में टक्कर मार दिया। घटना में बिजली का खंभा टूट गया और ट्रांसफार्मर मैजिक ऊपर आ गिरा। वहीं मैजिक वाहन की चपेट में आने से मौके पर एक छात्र की मौत हो गई। जबकि दूसरा छात्र घायल हो गया। घटना को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल भेजा। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची शव को पीएम के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। इस दौरान मैजिक चालक मौके से फरार हो गया।

छात्रों को कुचलते हुए मैजिक ने बिजली के खम्भे में मारा टक्कर


जानकारी के अनुसार मुगलसराय से एक मैजिक नेशनल हाईवे 2 की तरफ जा रही थी। इस दौरान अलीनगर थाना क्षेत्र के आलूमिल पुलिस चौकी के सामने आलूमिल चौराहे पर तेज़ रफ़्तार मैजिक ने दो साइकिल सवार छात्रों को रौंदते हुए अनियंत्रित मैजिक सड़क किनारे बिजली के खंभे में जा टकराई। इस दौरान मैजिक चालक मैजिक से निकलकर फरार हो गया। घटना में साइकिल सवार दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचते और घायल छात्रों को अस्पताल ले जाते तब तक एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में छात्रों की साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।

108 एम्बुलेंस का नहीं लगा नंबर रिक्शा से घायल को पहुंचाया अस्पताल


आलूमिल पुलिस चौकी के ठीक सामने हुई इस घटना को देखकर आसपास के लोग मौके पर मदद के लिए दौड़े। गोलों ने 108 नंबर को कई बार फोन किया लेकिन फोन कनेक्ट नहीं हो पाया। स्थानीय लोगो ने रिक्शा से घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर अलीनगर थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। घटना को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। इस दौरान सूचना पाकर बिजली विभाग के लोग मौके पर पहुंचे और मैजिक के ऊपर गिरे ट्रांसफार्मर को क्रेन की मदद से हटाया गया। जबकि टूटे हुए तारों को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने दुरुस्त किया।

दोस्त के साथ साईकिल से कोचिंग से घर लौट रहा था प्रवीण


मृतक की शिनाख्त अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना गांव निवासी 16 वर्षीय प्रवीण यादव के रूप में हुई। प्रवीण यादव अपने दोस्त के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में कोचिंग गया हुआ था। कोचिंग से लौटते समय आलुमिल चौराहे पर यह घटना हो गई। मृतक प्रवीण का दोस्त इस घटना में घायल हो गया। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी होते ही प्रवीण के परिजन मौके पर रोते बिलखते पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

घटना के बाद मैजिक चालक फरार, पुलिस कार्यवाई में जुटी में

इस संबंध में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि एक अनियंत्रित मैजिक आलूमिल चौराहे पर साइकिल सवार छात्रों को टक्कर मारते हुए बिजली खंभे से टकरा गई। इसमें एक छात्र की मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल है। घटना के बाद मैजिक सवार चालक मौके से फरार हो गया इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।