15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बचपन में हो गई थी पिता की मौत, रंजीत ने पहले प्रयास में ही पास की सिविल जज की परीक्षा

क़स्बा में रंजीत की एक छोटी जनरल स्टोर की दुकान है जिससे पूरे परिवार का खर्च चलता है।

2 min read
Google source verification
Ranjeet Jaiswal

रंजीत जायसवाल

चंदौली. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की न्यायिक सेवा सिविल जज परीक्षा-2018 का परिणाम शनिवार को शाम आते ही शहाबगंज क़स्बा में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरजु प्रसाद साहु के प्रपौत्र तथा स्वर्गीय जगदंबा प्रसाद जायसवाल के पुत्र रंजीत कुमार जायसवाल ने अपने पहले ही प्रयास में पीसीएस जे परीक्षा में सफलता प्राप्त की जिससे कस्बा वासियों में हर्ष व्याप्त है। रंजीत ने पीसीएस जे परीक्षा में 353 वां रैंक हासिल की है।

परीक्षा परिणाम में सफलता प्राप्त होने से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है। चार भाई -बहनों में दूसरे स्थान पर रंजीत ने हाईस्कूल 2003 में व इंटर की परीक्षा 2005 में क़स्बा के गांधी स्मारक इंटर कॉलेज से,स्नातक 2009 में बीएचयू से एलएलबी 2012 में तथा एलएलएम 2015 में बीएचयू से ही प्रथम श्रेणी में पास होने के बाद जेआरएफ में सफलता प्राप्त की, इसके बाद 2018 में असिस्टेंट प्रोफेसर मध्य प्रदेश की परीक्षा में अपना परचम लहराया। इस समय रंजीत इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शोध कर रहा। कम उम्र में ही पिता की मृत्यु के बाद माता विमलेश देवी,बड़े भाई सतीश जायसवाल,छोटे भाई नीतीश जायसवाल व चाचा जगदीश जायसवाल द्वारा मिले साहस ने रंजीत के कदम को पढ़ाई में पीछे नहीं हटने दिया।

यह भी पढ़ें:

निवेदिता ने पीसीएस (जे) परीक्षा में सफल होकर बढ़ाया मान, छोटा भाई ले रहा है आईएएस की ट्रेनिंग

रंजीत ने सफलता के पीछे पूरे परिवार व दोस्तों के साथ ही अपनी पत्नी सुनीता जायसवाल को श्रेय देते हैं। इनको तीन साल की पुत्री भी है। शादी होने के बाद परिवार का ख़र्च बढ़ जाने से रंजीत का साहस टूट चुका था, लेकिन परिवार और बड़े भाई सतीश द्वारा मिले साहस ने रंजीत को सफ़लता दिलाई।

रंजीत ने बताया कि न्यायिक सेवा की तैयारी के लिए जरूरी है कि नियमित अभ्यास किया जाए। क़स्बा में रंजीत की एक छोटी जनरल स्टोर की दुकान है जिससे पूरे परिवार का खर्च चलता है। न्यायिक सेवा में सफल होने पर क़स्बा के अजय जायसवाल,व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र मोदनवाल, पप्पू श्रीवास्तव,विनीत श्रीवास्तव,मनोज जायसवाल, केशरीनन्दन जायसवाल,प्रधान प्रदीप जायसवाल,वीरेंद्र जायसवाल, छट्ठु जायसवाल, शुभम जायसवाल, पंकज मौर्य, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रतीश कुमार आदि ने खुशी व्यक्त की। इस दौरान मिठाई भी बांटी गई ।

BY- SANTOSH JAISWAL