19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Nikay Chunav 2023:सपा का ऐलान थप्पड़ बाज सीओ के खिलाफ नहीं हुई कार्यवाई तो सपाई उठाएंगे डंडा

चंदौली के थप्पड़बाज सीओ के खिलाफ कार्यवाई की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने चंदौली के डीएम और एसपी को पत्रक सौपा। सपा नेताओ ने ऐलान किया है कि अगर सीओ के खिलाफ कार्यवाई नहीं हुई तो सपाई डंडा उठाने को बाध्य होने।

2 min read
Google source verification
chn_04.jpg

डीएम को पत्रक देता सपा प्रतिनिधिमंडल 

चंदौली के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल पूर्व सांसद रामकिसुन, सपा विधायक सकलडीहा प्रभु नारायण सिंह यादव, पूर्व सपा विधायक सैयदराज मनोज सिंह डब्ल्यू और सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर की के नेतृत्व में सोमवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से मिला। पत्रक सौंप मांग किया कि सीओ अनिरूद्ध सिंह को मतगणना के कार्य से दूर रखा जाए। ताकि मतगणना का कार्य निष्पक्ष हो सके। वही पूर्व चेयरमैन के पुत्र की पिटाई के मामले में उचित कार्यवाई सीओ के खिलाफ की जाए।

पूर्व विधायक की चेतावनी सपाई उठाएंगे डंडा तो कप्तान की होगी जिम्मेदारी


सैयदराजा के पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू ने कहा कि पहले सरकार में लाज शर्म होती थी। आज लाज शर्म खत्म हो गई है। सत्ताधारी विधायक के इशारे पर एक सीओ थप्पड़ मारता है चेयरमैन के भाई को बेटा को यह बड़ी शर्मनाक है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अगर इसी बात पर इशारे पर डंडा उठाने लगे तो चंदौली में बहुत बड़ा बवाल होने का काम होगा। आज हम लोग कहने गए थे कप्तान साहब को। अगर नहीं सुनवाई होगी तो जो कुछ भी होगा उसके जिम्मेदारी कप्तान साहब की होगी।

सीओ के खिलाफ नहीं हुई कार्यवाई तो विधानसभा में उठाएंगे मामला


सकलडीहा से सपा विधायक पर प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि हम लोगों ने बहुत पहले ही कहा था कि हम जनता के बदौलत चुनाव लड़ना चाहते हैं और वह अधिकारियों के बदौलत लड़ना चाहते हैं। जैसे आपने नजारा देखा होगा कि किस प्रकार सत्ता दल के विधायक की मौजूदगी में विपक्ष चाहे वह कांग्रेस पार्टी हो या समाजवादी पार्टी हो के लोगों की पिटाई करना अपमानित करना जानबूझकर ऐसा काम करना और पोलिंग को प्रभावित करना। ऐसी घटना सीओ ने किया है। अब तक तो उन पर कार्रवाई हो जाना चाहिए। जिलाधिकारी जिला से हम लोग यही मांग करने आये हैं कि ऐसे अधिकारी जो विवादित हो जो निर्णय को और मतगड़ना को प्रभावित करें। ऐसे लोगों को मतगड़ना से से दूर रखा जाए। सीओ के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए। वही सपा विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि सीओ खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो हम इस मामले को उत्तर प्रदेश की विधानसभा में उठाने का काम करेंगे।