
बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की देर शाम को आठ वर्सीय बालिका के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा दुष्कर्म किये जाने की घटना सामने आई तो हड़कमप मच गया। बालिका गंगा किनारे बकरी चरा रही थी । युवक उसे झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म किया । शुक्रवार को परिजनों ने बलुआ थाने में मामले की तहरीर दी। पुलिस ने युवक को हिरासत ले लिया है और कार्यवाई में जुट गयी है।
गंगा किनारे बकरी चराने गयी थी नाबालिक
जानकारी के अनुसार बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव की आठ वर्सीय बालिका गुरुवार की शाम को गंगा किनारे बकरी चरा रही थी । इसी बीच गांव के ही एक युवक सचिन यादव वहां पंहुचा और बच्ची का मुंह दबाकर गंगा की ट्राई में झाड़ी के पीछे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया । इस दरिंदगी के कारन बालिका वही बेहोश हो गयी। बालिका को बेहोसी की हालत में छोड़कर आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। करीब एक घण्टे बेहोश रहने के बाद जब बालिका को होश आया तो रोते रोते अपने घर पहुंची।
आरोपी युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में, जांच में जुटी पुलिस
बालिका को रोते देखा परिजनों ने कारन पूछा तो बालिका की बात सुनकर सबके होस उड़ गए । शुक्रवार की सुबह परिजन बलुआ थाने पहुंचे और मामले से अवगत कराने के साथ ही कार्यवाई के लिए लिखित तहरीर दिया। इस संबंध में बलुआ थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया की प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। वही बालिका को मेडिकल के लिए भेजा गया है। मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।
Published on:
12 May 2023 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
