27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chandauli news:डीडीयू जंक्शन पर युवक के बैग में मिला कुछ ऐसा कि आरपीएफ जीआरपी जवानों के उड़ गए होश

चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी आरपीएफ ने एक युवक के पास से ₹5368000 कैश बरामद किया है। वाराणसी से पश्चिम बंगाल जा रहा था युवक।

2 min read
Google source verification
chn_05.jpg

,,बरामद रुपया देखते सीओ और डीडीयू जीआरपी कोतवाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी आरपीएफ ने एक युवक के पास से ₹5368000 कैश बरामद किया है। कैश के संबंध में आरोपी कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया है। बरामद रूपये के संबंध में जीआरपी आरपीएफ द्वारा इनकम टैक्स को सूचना दे दी गई है। सीओ जीआरपी की मानें तो बरामद रुपया हवाला ज्वेलरी से जुड़ा हुआ है।

वाराणसी से प. बंगाल लेकर जा रहा था रूपये से भरा बैग


अपराध और अपराधियों की धरपकड़ को देखते हुए उच्चाधिकारियों के आदेश पर हावड़ा दिल्ली रेल रूट के महत्वपूर्ण जंक्शन पीडीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ जीआरपी द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1/2 पर कैंटीन के पास एक युवक भारी बैग लिए संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। आरपीएफ जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और युवक की बैग की तलाशी ली तो जीआरपी आरपीएफ जवानों की आंखें फटी की फटी रह गई है। बैग में भारी मात्रा में नोट भरा हुआ था।

किताब के आकार का बंडल बनाकर बैग में भरा गया था रुपया


किताब के आकर में नोटों ले बंडल को टेप से पैक कर बैग में भरा गया था। बैग में भरे नोट के संबंध में जब जीआरपी आरपीएफ जवानों ने युवक से दस्तावेज मांगे तो वाह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिसके बाद तत्काल युवक को हिरासत में लेकर जीआरपी कोतवाली लाया गया। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि उसका नाम सुशांत मंडल है और वह पश्चिम बंगाल के मिदनापुर का निवासी है। वाराणसी से रुपए लेकर वह पश्चिम बंगाल जा रहा था। वाराणसी से सड़क मार्ग से वह डीडीयू जंक्शन आया था और यहां से ट्रेन के जरिए उसको पश्चिम बंगाल जाना था।

हवाला ज्वेलरी का है बरामद रुपया


डीडीयू जीआरपी कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए सीओ जीआरपी वाराणसी अनुभाग कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि एक युवक को चेकिंग के दौरान जीआरपी आरपीएफ की टीम ने पकड़ा है। जिसके बैग में ₹5368000 कैश बरामद हुआ है। युवक रुपए को लेकर वाराणसी से पश्चिम बंगाल जा रहा था। यह रुपया हवाला ज्वेलरी से जुड़ा हुआ रुपया है। इस मामले में इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी गई है और आगे कि विधिक कार्रवाई की जा रही है।