22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chandauli news: BJP प्रत्याशी को हराने वाली सोनू किन्नर बनी नगर पालिका अध्यक्ष, शपथ ग्रहण में बोली…

चंदौली के एक मात्र नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर चेयरमैन के रूप में सोनू किन्नर ने शपथ लिया। बारिश के बीच शपथ ग्रहण समारोह में हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए।

3 min read
Google source verification
,

,लोगो का अभिवादन करती सोनू किन्नर

डीडीयू नगर के नगर पालिका इंटर कालेज में बारिश के बीच सोनू किन्नर ने नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के चेयरमैन के रूप में शपथ लिया। इस दौरान 25 सभासदों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सोनू किन्नर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। अचानक हुई बारिश के बीच भी लोग डटे रहे और सोनू किन्नर के शपथ ग्रहण के बाद ही वहां से हटे। शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में किन्नर भी शामिल हुए। साथी किन्नर ढोल नगाड़ो के साथ नाचते हुए सोनू किन्नर को लेकर शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंचे।

बीजेपी प्रत्याशी को हराकर सोनू किन्नर बनी नगर पालिका अध्यक्ष


यूपी निकाय चुनाव में 4 मई को मतदान के बाद 13 मई को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हुआ था। जिसमें जिले के एकमात्र नगरपालिका परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर चेयरमैन पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी सोनू किन्नर ने बीजेपी प्रत्याशी मालती देवी को हराकर कुर्सी पर कब्जा किया। शासन द्वारा निर्धारित शपथ ग्रहण समारोह तिथि के पहले दिन शुक्रवार को नगर पालिका इंटर कॉलेज पीडीडीयू नगर परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें निर्वाचित चेयरमैन सोनू किन्नर को एसडीएम द्वारा शपथ दिलाया गया।

हजारो की संख्या में सोनू किन्नर के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे लोग


शपथ लेने के बाद सोनू किन्नर ने 13 महिला और 12 पुरुष कुल 25 सभासदों को शपथ दिलाया। सोनू किन्नर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। जैसे ही शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ बारिश शुरू हो गई। लेकिन तेज बारिश के बीच भी बच्चे बूढ़े जवान महिलाएं सभी लोग सोनू किन्नर के शपथ ग्रहण समारोह में डटे रहे। लोगों की दीवानगी साफ देखी जा सकती थी कि किस प्रकार बारिश के करण टेंट गिरने के बावजूद भी भीगते हुए लोगों ने सोनू किन्नर का शपथ ग्रहण देखा।

जनता ने हम को जिताया है जनता ही मेरा सब कुछ है


पीडीडीयू नगर नगर पालिका अध्यक्ष पद की शपथ लेने के बाद सोनू किन्नर ने कहा हम तो यही कहते हैं कि हमको जनता ने सपोर्ट किया है। जनता ने हम को जिताया है जनता ही मेरा सब कुछ है। आज मेरा शपथ ग्रहण था। जनता ने मेरा इतना सहयोग की है। पांच साल हमको जनता की सेवा करना है। हम करेंगे बहुत जिम्मेदारी है नाली का है रोड का है विकास करेंगे। सोनू किन्नर ने उपस्थित जनता को धन्यवाद भी दिया।

पांच साल तक जनता की बंधक बनी रहेंगी सोनू किन्नर


किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष सलमान किनार ने कहा कि सोनू किन्नर को जनता ने संवैधानिक पद पर बैठाया है। आज उन्होंने संवैधानिक तौर तरीके से पद की शपथ ली है। पांच साल तक इस जनता की बंधक बनी रहेंगी। जनता की सेवा करेंगे जनता के कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेंगे। मैं यही कहना चाहूंगी कि किन्नर समुदाय के तरफ से किन्नर समुदाय के लोगों को सोनू किन्नर जैसा कोई ऐतिहासिक उपलब्धि अभी तक हासिल नहीं कर पाया है। आपने देखा होगा कि इतने बारिश में भी मुगलसराय की जनता अपने अपने स्थान पर बनी रही। यह ऐतिहासिक शपथ समारोह था ऐतिहासिक जीत भी थी।

अच्छे अच्छे लोगो को धूल चटाकर आई है सोनू किन्नर


सलमान किन्नर ने कहा कि पांच साल पूरी ईमानदारी से संवैधानिक तौर से जनता का विकास होगा। जो वंचित है उसको छुड़ाएंगे। यह जो मुगलसराय में पिछड़ी जातियों में जो आता है। यह पिछड़ा जिला है हम उसको बचाएंगे। इसकी सुंदरता बढ़ाएंगे इसको स्मार्ट सिटी बना पाएंगे। सोनू किन्नर ही एक ऐसी प्रत्याशी जो मैदान में उतरी जो अच्छे अच्छे लोगों को धूल चटा कर आई हैं। हम चाहते हैं ऐसे ही जनता की सेवा करें जनता को पूरा समय दें।