चंदौली में डीएम ऑफिस में दिशा की बैठक के दौरान बीजेपी और समाजवादी पार्टी के विधायक आपस में भिड़ गए। बैठक के दौरान सकलडीहा से सपा विधायक प्रभु यादव ने मुगलसराय से बीजेपी विधायक रमेश जायसवाल से “तुम बैठ जाओ” कह दिया, जिस पर बीजेपी विधायक ने आपत्ति जताई। इसके बाद दोनों विधायकों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे हंगामे में बदल गई। बैठक में मौजूद अन्य लोग दोनों को शांत कराने की कोशिश करते रहे, लेकिन दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक जारी रही।