
इस सपा सभाषद के बेटे का हुआ अपहरण, 50 लाख फिरौती की मांग, मचा हड़कंप
चंदौली. जिले में सपा सभाषद के बेटे का अपहरण कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि, बेटे के साख एख पड़ोसी युवक भी लापता है। बेटे की बाइक और चप्पल NH-2 के किनारे मिलने से घऱवालों में हड़कंप माचा हुआ है। दरअसल, सपा सभाषद के बेटे का अपहरण करने वाले ने रात लगभग 12 बजे फोन कर 50 लाख की फिरौती की मांग की।
जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर मामले की तहरीरी दी है। बता दें कि, मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नम्बर-1 चतुर्भजपुर से मुग़लसराय नगर पालिका परिषद की सभाषद हैं रीना देवी।
input संतोष जायसवाल
Published on:
11 Jul 2018 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
