7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस सपा सभाषद के बेटे का हुआ अपहरण, 50 लाख फिरौती की मांग, मचा हड़कंप

जिले में सपा सभाषद के बेटे का अपहरण कर लिया गया है  

less than 1 minute read
Google source verification
sp sabhashaad son kidnapped in chandauli

इस सपा सभाषद के बेटे का हुआ अपहरण, 50 लाख फिरौती की मांग, मचा हड़कंप

चंदौली. जिले में सपा सभाषद के बेटे का अपहरण कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि, बेटे के साख एख पड़ोसी युवक भी लापता है। बेटे की बाइक और चप्पल NH-2 के किनारे मिलने से घऱवालों में हड़कंप माचा हुआ है। दरअसल, सपा सभाषद के बेटे का अपहरण करने वाले ने रात लगभग 12 बजे फोन कर 50 लाख की फिरौती की मांग की।

जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर मामले की तहरीरी दी है। बता दें कि, मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नम्बर-1 चतुर्भजपुर से मुग़लसराय नगर पालिका परिषद की सभाषद हैं रीना देवी।

input संतोष जायसवाल