20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंदौली

Chandauli video: बकरीद को लेकर एसपी की चेतावनी, अराजकतत्वों और माहौल बिगड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाई

चंदौली के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बकरीद और आने वाले त्योहारों के मद्देनजर शान्ति समिति की बैठक के दौरान लोगो से अपील की कि सभी त्यौहार आपसी सौहार्द और भाई चारे के साथ मनायें

Google source verification

चंदौली में आगामी पर्वों श्रावण मास और बकरीद को सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल के अध्यक्षता में थाना मुगलसराय पर विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं, मौलवियों, कमेटी सदस्यों, संचालकों, सम्भ्रांत और गणमान्य नागरिको के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई। एसपी ने बैठक में शामिल लोगों से त्यौहारों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की।

एसपी ने बताया कि बिना अनुमति के किसी भी प्रकार की शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जाएगा। प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी नहीं दी जाएगी एवं कुर्बानी हेतु चिन्हित स्थानों पर ही कुर्बानी दी जाएगी। सड़क बाधित कर किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन नहीं करने की एसपी ने हिदायत दी। एसपी अंकुर अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी लोग आपस में मिलजुल कर आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ अपना अपना त्योहार मनाएं।

एसपी ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो तुरंत सम्बंधित थाना पुलिस को अवगत कराएं। जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक और अफवाह पोस्ट करेगा अथवा कुर्बानी आदि की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करेगा तो उसके विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाएगी।