scriptChandauli news: एक ऐसा शातिर चोर जो ऐसी कोच के यात्रियों को ही बनाता था निशाना | Such a clever thief who used to target only the passengers of such a c | Patrika News
चंदौली

Chandauli news: एक ऐसा शातिर चोर जो ऐसी कोच के यात्रियों को ही बनाता था निशाना

चंदौली में डीडीयू जक्शन से जीआरपी ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जो ऐसी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को अपना निशाना बनाता था। चोर के पास से लगभग पांच लाख कीमत के जेवरात भी मिले है।

चंदौलीMay 12, 2023 / 06:58 pm

Santosh Kumar

grp_1.jpg

जीआरपी की गिरफ्त में शातिर चोर

डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी द्वारा ट्रेन के एसी बोगी में यात्रा कर रहे यात्रीयों को शिकार बनाने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से लाखों रुपए मूल्य के जेवरात और चोरी की दो मोबाइल भी बरामद किया गया है। पकड़ा गया आरोपी बिहार के बक्सर जिले का निवासी है और चलती ट्रेनों में यात्रियों के ज्वेलरी और महंगे सामान चोरी करके रास्ते में उतर जाता था। इसके ऊपर लगभग एक दर्जन आपराधिक विभिन्न जीआरपी थाने में दर्ज है।
grp_02.jpg

झोले में मिला लाखो का जेवरात, मोबाइल


ट्रेनों में चोरी घटनाओं की रोकथाम के मद्देनजर जीआरपी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जक्शन पर एक विशेष अभियान चलाया गया। डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1/2 के पश्चिमी छोर पर एक युवक की हरकत संदिग्ध लगी। जिस पर जीआरपी जवान युवक के पास पहुंचे तो वह घबराने लगा। जिस पर युवक के झोले की तलाशी ली गयी तो जीआरपी जवान भौचक्के रह गए। झोले में भारी मात्रा में जेवरात और चोरी की मोबाइल बरामद हुई।
grp_03.jpg

बिहार के भोजपुर जिले के डुमरावं का निवासी है आरोपी


आरोपी को जीआरपी थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका नाम रामईश्वर पांडे है और वह बिहार के बक्सर जनपद के थाना डुमराव थाना क्षेत्र के भोजपुर इलाके का निवासी है। वह इन जेवरात और मोबाइल को बेचने के लिए ले जा रहा था। जब जीआरपी जवानो ने कड़ाई से पूछताछ किया तो युवक ने जो बताया वो भी काफी चौकाने वाला था। आरोपी ने बताया की ट्रेन के ऐसी कोच में जब यात्री सो जाते है तो वो उनके कीमती सामान चोरी कर रास्ते में ट्रेन से उत्तर जाता था।
grp_04.jpg

ट्रेन के ऐसी कोच के यात्रियों को ही बनाता था निशाना


डीडीयू जंक्शन जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान डीडीयू जंक्शन पर एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है। जो बिहार के डुमराव का निवासी है। उसके पास से एक झोले में लगभग 5 लाख मूल्य के जेवरात और चोरी के दो मोबाइल बरामद हुई है। आरोपी रामईश्वर पांडे चलती ट्रेन में एसी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को सोते समय अपना शिकार बनाता था। उनके कीमती और महंगे सामान लेकर उतर जाता था। जीआरपी प्रभारी ने खुलासा करते बताया कि आरोपी रामईश्वर पांडे पर लगभग एक दर्जन आपराधिक मामले डीडीयू जंक्शन सहित विभिन्न जीआरपी थाने में दर्ज है।

Hindi News / Chandauli / Chandauli news: एक ऐसा शातिर चोर जो ऐसी कोच के यात्रियों को ही बनाता था निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो