लखनऊ कोर्ट में जो हत्याकांड के मामले पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा घटना को लेकर मुख्यमंत्री जी ने एसआईटी बना दी है। जांच उसकी चल रही है। जो लोग इस मामले में जवाबदेही होंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और न्यायालय की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा। जिसके माध्यम से अपराधियों को इस तरह का अवसर ना मिले।
गेहूं खरीद काफी पीछे चल रही है और एमएसपी के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा एमएसपी न्यूनतम समर्थन मूल्य है। मोदी जी के सरकार के द्वारा डेढ़ गुना एमएसपी दिलाने का परिणाम यह है कि आज एमएसपी से ज्यादा मूल्य किसानों को मिल रहा है और हम उन किसानों को कांग्रेस की तरह बाध्य नहीं कर सकते कि लेवी पर आ करके जबरदस्ती उनके गेहूं को तौलवाएं। हमने किसानों को इस बात की आजादी दे रखी है कि वह बाजार के भीतर किसी व्यापारी को बेचना चाहते हैं वह बेचे। उनको जहां से अच्छा फायदा हो सकता है वह अच्छा फायदा कमाए।