
बलुआ थाना चंदौली
चन्दौली. यूपी के चंदौली जिले में चोरों ने ऐसा कारनामा अंजाम दिया है जिसे सनकर हर कोई हैरान है। चोरों के इस कदम से पुलिस भी हैरत में है। परिजनों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
हुआ यूं कि बलुआ थाना क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी राधेश्याम सिंह के घर से बिती रात चोरों ने धावा बोल दिया। घर के बाहर से छत पर पहुंचकर बारजे के सहारे साड़ी बांधकर कमरे में उतर गए। घर के कमरे की कुंडी खोलकर उसमें रखी आलमारी को घर के मेन दरवाजे से लेकर निकल गए।
लगभग पांच सौ मीटर सिवान में ले जाकर आलमारी को तोड़ डाला और उसमें रखे रुपये व जेवरात और कीमती साड़ियां आदि ले गए। बाद में जब बगल के कमरे में ही सो रही परिवार की एक महिला जगी और किसी आहट पर जाकर देखा तो दरवाजा खुला था। कमरे के अंदर से अलमारी गायब देख वह सन्न रह गयी। महिलाओं ने तुरंत 100 नम्बर पर फोन कर इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस वाले रात में पहुंचे और सूचना लेकर वापस चले गए। सबह लोग जब सिवान गए तो वहां अलमारी टूटी हई पड़ी देखी। परिजनों का दावा है कि चोर 25 हजार रुपये नगदी व सोने के दो जोड़ी कंगन, सोने की एक चेन, सोने की तीन अंगूठियां, एक-एक सोने का झुमका,लाकेट,बाली के साथ ही चांदी की दो जोड़ी पायल और कीमती साड़ियां समेत सामान चोर ले गए।
By Santosh Kumar
Published on:
19 Mar 2018 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
