
चोरों ने ताला तोड़कर नकदी समेत पार किया सोने चांदी के जेवर
चंदौली. जिले के इलिया थाना क्षेत्र के बिशुनपुरवां गांव में बीती रात चोरों ने एक माकान से नकदी समते सोने चांदी के आभूषण पार कर दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर तलाश में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार शंकर चौहान का पुत्र बृजकिशोर गुजरात के सूरत में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। उसकी पत्नी शांति देवी मायके सकलडीहा थाना क्षेत्र के दिनदास गांव में शादी पड़ने के कारण वह गुरुवार को ही अपने बेडरुम का ताला बंद कर मायके चली गई थी। बीती रात सास-ससुर दशरथ चौहान मकान के बाहर बरामदे में सो रहे थे। मौके का लाभ उठाकर चोरों ने मकान के पीछे दीवार को फांदकर छत के रास्ते सीढ़ी से माकान में दाखिल हो गए और दरवाजे का ताला बहु के कमरे में दाखिल हो गए और अलमारी में रखें सोने व चांदी के जेवरात समेत 35 हजार नगदी चुराकर चंपत हो गए।
सुबह उठने पर जब दशरथ चौहान मकान के अंदर गए तो देखा की सीढ़ी का दरवाजा और पुत्रवधू के कमरे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। और दोनों दरवाजा खुला हुआ है। कमरे में घुस कर देखा तो अलमारी का लॉक टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा था। इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को सूचना देने के साथ ही पुत्रवधू को मोबाइल पर चोरी की जानकारी दी। घर पहुंची शांति देवी ने अलमारी जांच करने के बाद देखा तो उसके सोने और चांदी के सभी जेवरात गायब थे। साथ ही कीमती कपड़े व नकदी रखे 35 हजार रूपया भी गायब था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चोरी के विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गई है। चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
By- संतोष जायसवाल
Published on:
21 Apr 2018 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
