27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लग्जरी गाड़ियों से करते थे शराब की तस्करी, चंदौली में 3 तस्कर गिरफ्तार

Chandauli Police : तस्करी कर लग्जरी गाड़ी से बिहार ले जाई जा रही शराब चंदौली पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

2 min read
Google source verification
photo_2023.jpg

इंटर स्टेट तस्कर लग्जरी गाड़ियों से यूपी-बिहार में तस्करी करते थे।

Chandauli News : चंदौली पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली जब बिहार बार्डर कर बिहार में अवैध शराब बेचने जा रहे 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए इंटर स्टेट तस्कर लग्जरी गाड़ियों से तस्करी को अंजाम देते थे। पुलिस यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की है। फिलहाल इनके पास से कुल दस पेटी माल पकड़ा है, जिसकी कीमत एक लाख से अधिक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया है।

मुखबिर से मिली थी सूचना

एसपी चंदौली डॉ अनिल कुमार के निर्देश के क्रम में चंदौली पुलिस लगातार बिहार बार्डर पर शराब तस्करी पर प्रभावी रोक लगा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता प्राप्त की है। चंदौली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लगातार की तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच रविवार शाम मुखबिर से सूचना मिली कि शराब तस्कर शराब लादकर लग्जरी गाड़ी से बिहार में तस्करी के लिए ले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:पुलिस के हाथ लगे 2 वांटेड नक्सली, पूछताछ में सामने आई यह बात

चलाया गया चेकिंग अभियान

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इसपर चेकिंग अभियान चलाया गया और सर्विस लेन , शारदा हॉस्पिटल एक सामने भारी मात्रा में इम्पीरियल ब्लू अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों तस्करों कृष्णा कुमार निवासी ग्राम पटनवा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली, मनीष सिंह निवासी नारायणपुर थाना अदलहट जनपद मिर्जापुर और सागर चौबे पुत्र संजय चौबे निवासी ग्राम पटनवा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ने बताया कि वो यह शराब बिहार ले जाकर बेच देते हैं।

यह भी पढ़ें:21 जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर, कहीं भारी बारिश तो कहीं तेज धूप, जानिए अपने शहर का मौसम


हरियाणा और पंजाब से आती है अवैध शराब

पूछताछ में तस्करों ने बताया कि 'हम लोग शराब पंजाब व हरियाणा से मंगवाते हैं जिसे हम लोग कृष्णा के घर ग्राम पटनवा में रखवाते थे एवं उसके बाद वहां से 10-20 पेटी बिहार ले जाकर जहां भभुआ में कमरा ले रखा है। वहां रखकर ऊंचे दामों में बेचते थे। पुलिस ने बताया कि इनके पास से 4 पेटी 375 एमएल फार सेल इन पंजाब कुल 96 बोतल अवैध इम्पीरियल ब्लू ब्रान्ड अंग्रेजी शराब, 3 पेटी 375 एमएल फार सेल इन चंडीगढ़ कुल 72 बोतल अवैध इम्पीरियल ब्लू ब्रान्ड अंग्रेजी शराब और 3 पेटी 750 एमएल फार सेल इन चंडीगढ़ कुल 36 बोतल इम्पीरियल ब्लू ब्रान्ड अंग्रेजी शराब मिली है। कुल 90 लीटर शराब की अनुमानित कीमत एक लाख 20 हजार आंकी गयी है।