चंदौली. बिहार में शराबबंदी के दो साल से ज्यादा बीत चुके हैं, मगर बिहार के सीमावर्ती राज्यों से शराब तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने इलाहाबाद एसटीएफ के साथ एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ट्रक अंग्रेजी शराब बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत तकरीबन 50 लाख रुपये बताई जा रही है। बरामद शराब मध्य प्रदेश से तस्करी के लिये बिहार ले जाई जा रही थी।
यूपी बिहार के सीमावर्ती जिले चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत NH 2 पर इलाहाबाद एसटीएफ और मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने इस ट्रक को पकड़ लिया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
BY- SANTOSH JAISWAL