
मेमू ट्रेन
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
चंदौली. रेल यात्रियों (Train Alert) के लिये बड़ी खबर है। रोजाना के पैसेंजरों की सहूलयित को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे सोमवार से 13 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों (Passanger Memu Spacial train) का संचालन करेगा। चूंकि इन पैसेंजर ट्रनों को कोविड स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा है इसलिये इनमें कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करने के साथ ही मेल एक्सपेस ट्रेन के अनारक्षित के बराबर किराया देना होगा। रेलवे के मुताबिक ऐसा इसलिये किया गया है ताकि भीड़भाड़ न हो और कोविड नियमों का पालन कराने में किसी किस्म की परेशानी न हो। ये ट्रेनें सभी स्टेशनों पर रुकते हुए चलेंगी।
पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन (मुगलसराय) यानि पीडीडीयू से बक्सर और पटना के लिये एक-एक जोड़ी ट्रेनें चलेंगी तो राजगीर से फतुहा और दानापुर के लिये भी एक-एक जोड़ी पैसेंजर मेमू ट्रेन चलायी जाएंगी। इसके अलावा समस्तीपुर से सहरसा, सोनपुर से छपरा, दानापुर से रघुनाथपुर के लिये एक-एक जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलेगी। इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया।
By Santosh Jaiswal
Published on:
07 Mar 2021 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
