डीडीयू रेलवे स्टेशन दक्षिण साइड में लगभग छह माह पहले आरक्षण कार्यालय खोला गया था। आरक्षण कार्यालय के आस पास अभी भी झाड़ियां उगी है। आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि बुधवार की रात लगभग 12 बजे एक सर्प आरक्षण कार्यालय में घुस आया। सर्प को देखकर आरक्षण कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मियों में खलबली मच गई। कर्मियों ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी। जब तक आरपीएफ टीम आरक्षण कार्यालय तक पहुंचती सर्प निकल कर झाड़ियों में भाग गया। कर्मचारियों के भय को देखते हुए आरपीएफ के जवानों ने सर्प की खोजबीन शुरू की। टार्च की रोशनी में काफी खोजबीन के बाद झाड़ियों में छिपा सर्प दिखा। उसे पकड़ लिया गया और आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर लाया गया। इसके बाद आरक्षण कार्यालय के कर्मियों और यात्रियों ने राहत की सास ली। आरएीएफ की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी पवन सिंह टीम के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने बताया कि दोमुुंहा सर्प संरक्षित प्रजाति का है। इसकी कीमत लाखों रुपये में है। वन विभाग की टीम सर्प को अपने साथ ले गई।