जानकारी के अनुसार बबुरी थाना क्षेत्र के भगुआर गांव के समीप सुबह दस बजे के आसपास बबुरी शहाबगंज मार्ग पर सड़क पार कर रही एक बच्ची को बचाने के दौरान एक बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिसमें दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस दौरान चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस दौरान चकिया एसडीएम, सीओ पीडीडीयू नगर, सीएमओ सहित फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुट गयी है। वाराणसी के बाबतपुर से बारातियो को लेकर इलिया लौट रही थी बस।