जानकारी के अनुसार मुगलसराय से एक मैजिक नेशनल हाईवे 2 की तरफ जा रही थी। इस दौरान अलीनगर थाना क्षेत्र के आलू मील पुलिस चौकी के सामने आलू मिल चौराहे पर तेज़ रफ़्तार मैजिक ने दो साइकिल सवार छात्रों को रौंदते हुए अनियंत्रित मैजिक सड़क किनारे बिजली के खंभे में जा टकराई। इस दौरान मैजिक चालक मैजिक से निकलकर फरार हो गया। घटना में साइकिल सवार दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचते और घायल छात्रों को अस्पताल ले जाते तब तक एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में छात्रों की साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।
इस संबंध में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि एक अनियंत्रित मैजिक आलूमिल चौराहे पर साइकिल सवार छात्रों को टक्कर मारते हुए बिजली खंभे से टकरा गई। इसमें एक छात्र की मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल है। घटना के बाद मैजिक सवार चालक मौके से फरार हो गया इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।