चंदौली. सदर कोतवाली के जयप्रकाश नगर में फायरिंग मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। मामले में फरार आरोपियों के घर डुगडुगी बजाकर धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा किया गया है। पुलिस ने शातिर असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया है। दरअसल, 17 दिसम्बर को जयप्रकाश नगर में दो पक्षों के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में फायरिंग की थी। मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों के घर नोटिस चस्पा किया है। एक आरोपी पहले से ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।