
,,पुलिस की गिरफ्त में अपहरकर्ता दीनानाथ उर्फ़ कप्तान
चकिया कोतवाली के तेंदुई गांव में ग्रामीणों की सजगता और पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना टल गयी। सोमवार की देर रात पांच साल के बच्चे का अपहरण कर ले जा रहेबदमाश को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया। बदमाश के कब्जे से बच्चे को सकुशल छुड़ाने के बाद ग्रामीणों ने बदमाश की जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान सूचन पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बदमाश को सौप दिया।
ग्रामीणों ने बदमाश को घेरकर पकड़ा,कि जमकर धुनाई
जानकारी के अनुसार चकिया थाना क्षेत्र के तेंदूई गांव निवासी रमेश का पांच वर्षीय पुत्र आदित्य 22 मई की रात घर से बाहर सो रहा था। शहाबगंज थाना क्षेत्र के लटांव गांव निवासी दीनानाथ उर्फ कप्तान ने चोरी से बच्चे को दबोच लिया और अपने साथ लेकर भागने लगा। परिजनों ने उसे देख लिया और शोर मचाते हुए बदमाश के पीछे दौड़ पड़े। बच्चे के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बदमाश को पकड़ लिया और उसके कब्जे से बच्चे को छुड़ा लिया। आक्रोशित लोगो ने बदमाश की जमकर कुटाई करने के बाद पुलिस को सौप दिया।
एक झटके में बड़ी रकम कमाना चाहता था अपहरणकर्ता
इस संबंध में सीओ चकिया रघुराज ने बताया कि बच्चे का अपहरण करने वाले बदमाश को ग्रामीणों ने सजगता दिखाते हुए पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। सीओ चकिया रघुराज ने बताया की आरोपी दीनानाथ उर्फ़ कप्तान ने बताया कि बड़ी रकम की फिरौती वसूलने के चक्कर में उसने घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था। गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है। हालांकि ग्रामीणों की त्वरित कार्यवाई से उसके मनसूबे पर पानी फिर गया।
Published on:
24 May 2023 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
