North East Express: बिहार के बक्सर स्टेशन से आगे रघुनाथपुर में नई दिल्ली-गुवहाटी North East Express ट्रेन बुधवार रात डीरेल हो गई। इस दौरान 120 किलोमीटर की रफ्तार चल रही ट्रेन को ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक से रोका जिससे उसके 8 डिब्बे डिरेल हो गए। इस एक्सीडेंट में रेलवे ने 4 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि की है। वहीं 100 से अधिक घायल हुए हैं। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने एक्सीडेंट स्पॉट पर मौजूद अफसरों से रात में दो बार बात की। सुबह की पहली किरण निकली तो एक्सीडेंट स्पॉट पर एक बार फिर लोगों का हुजूम पहुंचा। वहीं इस एक्सीडेंट का सुबह की रौशनी में खौफनाक वीडियो भी सामने आया है जिसमे बोगियां पटरी से दूर डीरेल्ड दिखाई दे रहीं हैं।