22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंदौली

पहली बार मालगाड़ी लेकर मुगलसराय पहुंची महिला गार्ड, ऐसे हुआ स्वागत

मुग़लसराय मंडल रेल डिवीजन में 7 लड़कियों की नियुक्ति गुड्स गार्ड के पद पर हुई है

Google source verification

चंदौली. पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में लड़कियों को आगे बढ़ाने और उन्हें शिक्षित करने के लिये बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ का नारा दिया था, इसका व्यापक रूप से असर भी देखने को मिल रहा है। बेटियां हर क्षेत्र में अपने आप को साबित कर रही हैं। आज रेलवे में बेटियां टीटीई और अन्य विभागों सहित ट्रेन चालक तक बन चुकी है, लेकिन मुगलसराय डिवीजन में पहली बार बेटियां मालगाड़ी का गार्ड बनकर अपनी कुशलता का लोहा मनवाया तो लोगों ने इन बेटियों के हौसले को सलाम किया।

मुग़लसराय मंडल रेल डिवीजन में 7 लड़कियों की नियुक्ति गुड्स गार्ड के पद पर हुई है, जिसमें से 4 लड़कियों का बुधवार को ड्यूटी का पहला दिन था। एक मालगाड़ी पर दो लड़कियों को तैनात किया गया है। दो महिला गुड्स गार्ड पहली बार मुगलसराय रेल डिवीजन के गया स्टेशन से मालगाड़ी लेकर मुगलसराय स्टेशन पहुंची। स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने के बाद रेल अधिकारियो ने महिला गुड्स गार्ड का बुके देकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया।


महिला गुड्स गार्ड ने पहले दिन की ड्यूटी के अनुभव के बारे में बताया कि उन्हें सबसे पहले अपने सुरक्षा की चिंता है। मालगाड़ी लगातार तो नहीं चलती है और सिग्नल नहीं होने पर कहीं भी रूक जाती है, ऐसे में हम लड़कियों के लिए गुड्स यान में कोई सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है।


मुगलसराय मंडल में गुड्स गार्ड में लड़कियों की नियुक्ति से मुगलसराय मंडल अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। साथ ही लड़कियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन्हें गया से मुगलसराय तक ही दिन में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक की ड्यूटी दी जाएगी। रेल अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस बात का गर्व है कि बेटियां इस फील्ड में आगे आई हैं।

 

BY- SANTOSH JAISWAL