21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chandauli news: शराब तस्करी का अनूठा तरीका जानकर हैरान हो जायेंगे आप

चंदौली में पुलिस ने शराब तस्करी के अनोखे तरीके का खुलासा करते हुए बिहार निवासी एक युवक को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
chn_sharab_02.jpg

,,अवैध शराब के साथ पकड़ा गया युवक

दरअसल चंदौली जिले में सैयदराजा थाना क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा यूपी बिहार सीमा से लगा हुआ है। जिस कारण पुलिस लगातार गश्त और चेकिंग अभियान चलाती रहती है। सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही गांव के समीप नेशनल हाईवे 2 के अंडरपास के पास बाइक सवार एक युवक को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोका। जिसने अपने बाइक के पीछे बड़ा साउंड बॉक्स बांध रखा था। पुलिस ने जब साउंड बॉक्स खुलवा कर देखना तो वो लोग भी चौक गए। बॉक्स के अंदर भारी मात्रा में शराब भरा हुआ था।

साउंड बॉक्स में छिपाकर शराब ले जा रहा था बिहार


पुलिस टीम युवक को बाइक और साउंड बॉक्स के साथ पकड़कर सैयदराजा थाने ले आई। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह के मौजूदगी में साउंड बॉक्स को खुलवाया गया और उसके अंदर छुपा कर रखी गई शराब को बाहर निकलवाया गया। शराब के पैकेट की जब गिनती की गई तो 160 पाउच विदेशी शराब बरामद हुई। जो विभिन्न कंपनियों की थी और फ्रूटी टेट्रा पैक में भरी हुई थी।

बिहार के रोहतास जिले का निवासी है पकड़ा गया युवक


पुलिस को पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम संदीप कुमार राम निवासी ग्राम कुचिला थाना कोचस जिला रोहतास बिहार बताया। पकड़े गए युवक की उम्र 19 वर्ष बताई गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान बगही गांव के पास एक युवक को मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। जिसने शराब को साउंड बॉक्स में छिपाकर बाइक पर बांध रखा था। युवक शराब को बिहार ले जा रहा था युवक को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।