
16 लाख रुपए कैश के साथ डीडीयू जंक्शन से युवक गिरफ्तार
चंदौली। डीडीयू जंक्शन पर शनिवार को जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त चेकिंग अभियान में एक संदिग्ध को दबोच लिया। पकड़े गए संदिग्ध युवक के पास से जीआरपी ने तलाशी में पिट्ठू बैग में रखे गए 16 लाख रुपए बरामद किए हैं। जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों ने पूछताछ के बाद इनकम टैक्स टीम को सूचना दी, जिसपर पहुंची आईटी की टीम ने पूछताछ शुरू की है। युवक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और बनारस से पैसा लेकर पच्छिम बंगाल आ रहा था। फिलहाल इनकम टैक्स के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।
प्लेटफार्म पर घूम रहा था संदिग्ध
सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि दीपावली पर्व के मद्देनजर जीआरपी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु की जांच पड़ताल कर रही है। इसी क्रम में प्लेटफार्म नंबर 1/2 एक संदिग्ध से दिखाई दे रहे युवक को संयुक्त टीम ने रोका और उससे पूछताछ की तो गोलमोल जवाब देने लगा जिसपर उसके पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई। तलाशी में उसके बैग में 16 लाख रुपया कैश मिला, जिसपर उसे हिरासत में लिया गया तो उसने अपना नाम हबुबुल शेख निवासी नगारिया, हावड़ा, पश्चिम बंगाल बताया।
नहीं दिखा सका रुपयों से सम्बन्धित कागज
इस दौरान पकड़े गए युवक से जब पूछताछ की गई तो वह पैसे सम्बंधित कोई भी कागजात नहीं दिखा सका, जिसपर इनकम टैक्स की टीम को सूचना दे दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने पूछताछ की तो पता चला की पकड़ा गया पैसा वाराणसी से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है था और युवक ज्वेलरी के कारोबार से जुड़ा हुआ है।
Updated on:
11 Nov 2023 06:57 pm
Published on:
11 Nov 2023 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
