31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब में coronavirus से 184 लोग संक्रमित, जानिए अपने शहर के बारे में

-मोहाली जिले में 56 रोगी, 13 लोगों की हो चुकी है मौत -लुधियाना के एसीपी गंभीर, 15 पुलिस वाले क्वारंटाइन

less than 1 minute read
Google source verification
Coronavirus

Coronavirus

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना संक्रमित मरीजों coronavirus patients की संख्‍या 184 हो गई है। अब तक 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। मंगलवारको नौ नए केस और आए हैं। इनमें सर्वाधिक छह पठानकोट, दो जालंधर व एक लुधियाना में कोविड-19 सकारात्मक मरीज की पुष्टि हुई। लुधियाना में कोरोना सकारातमक पाए गए एसीपी की हालत गम्भीर है। उनका इलाज़ चल रहा है। राज्य में सबसे ज्यादा 56 संक्रमित मोहाली जिले में हैं। इनमें से 37 एक ही गांव जवाहरपुर के हैं, जो कि हॉटस्पॉट माना जा रहा है।

लुधियाना के एसीपी की हालत गंभीर

बीते दिन लुधियाना में एसीपी अनिल कोहली कोरोना संक्रमित पाए गए थे। सांस लेने में दिक्कत के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनके पॉजिटिव पाए जाने के बाद तीन एसएचओ समेत 15 पुलिस मुलाजिमों को होम क्वारंटाइन किया गया है। 24 पुलिस मुलाजिमों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। लुधियाना के सिविल अस्पताल में दो संदिग्ध मरीजों की मौत हो जाने से हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना संकट का असर जालंधर में भी बढ़ता जा रहा है। जिले में मंगलवार सुबह तक कुल 25 कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं। दो लोगों की मौत हुई है। चार ठीक हो चुके हैं।

पंजाब में कोरोना की रिपोर्ट

सकारात्मक केस: 184

मौतें: 13

ठीक हुए: 25

कुल संदिग्ध केस: 4480

नकारात्मक आए: 3858

रिपोर्ट का इंतजार: 446

पंजाब में जिलावार स्थिति

शहर सकारात्मक मौत

1.मोहाली 56 2

2.जालंधर 25 2

3.पठानकोट 22 1

4.नवांशहर 19 1

5.अमृतसर 11 2

6.लुधियाना 11 2

7.मानसा 11 0

8.होशियारपुर 7 1

9.मोगा 4 0

10.फरीदकोट 3 0

11.रूपनगर 3 1

12.बरनाला 2 1

13.फतेहगढ़ 2 0

14.कपूरथला 2 0

15.पटियाला 2 0

16.संगरूर 2 0

17.मुक्तसर 1 0

कुल 184, मौत- 13