2017 में पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के सीएम और आप नेता अरविंद केजरीवाल 14 जनवरी को पंजाब के मुक्तसर साहिब जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे
चंडीगढ़। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 14 जनवरी को पंजाब के मुक्तसर साहिब जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी की इस रैली के जरिए 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान का शंखनाद किया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले साल आम चुनाव के दौरान केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब में चार संसदीय सीटों पर जीत हासिल की थी।
आपा के एक नेता ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री, 14 जनवरी को मुक्तसर में रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी पहले से ही चुनाव के लिए कमर कस चुकी है और आप के कई नेता पंजाब में दिल्ली की जीत दुहराने के लिए राज्य का दौरा कर चुके हैं।