
Coronavirus
चंडीगढ़। केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का बापूधाम इस समय कोरोना धाम बनता जा रहा है। यहां रोजाना कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इससे चंडीगढ़ प्रशासन में खलबली है। कोई समझ नहीं पा रहा है कि यह समस्या अचानक कैसे सामने आ गई। बुधवार सुबह सात और नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद इलाका पूरी तरह से सील कर दिया गया है। चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है।
मची खलबली
चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में है बापूधाम कॉलोनी। यहीं पर बुधवार की सुबह कोराना संक्रमण के सात और मरीज मिले। देर रात्रि में तीन मामले आए थे।19 वर्षीय युवती, 51 वर्षीय पुरुष, 40 वर्षीय पुरुष व 65 वर्षीय, 60 वर्षीय, 50 वर्षीय पुरुष व 20 वर्षीय युवक को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। बापू धाम कॉलोनी में इससे पहले भी 15 मरीज सामने आ चुके हैं। अब इनको मिलाकर बापू धाम कॉलोनी से कुल 22 मरीज अब तक सामने आ चुके हैं। बापू धाम कॉलोनी में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या से खलबली मच गई
मंगलवार को भी मिले थे मरीज
शहर में मंगलवार को सुबह सेक्टर 30 बी में कोरोना संक्रमण के पांच मरीज मिले थे। इससे पूरे शहर के लोग सकते में पड़ गए थे। दोपहर बाद सेक्टर 26 स्थित बापूधाम से 6 अन्य पाजिटिव मरीजों के सामने आने आ गये। देर रात 3 और नए मामले आ गए है। बुधवार को फिर यह संख्या बढ़ गई।
Published on:
29 Apr 2020 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allचंडीगढ़ पंजाब
पंजाब
ट्रेंडिंग
