31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्फ्यू में ढील की आलोचना करने वालों को चंडीगढ़ प्रशासक ने लिया आड़े हाथ

कहा- जिनके घरों में राशन का स्टॉक जमा है, वही कर रहे हैं विरोध प्रशासन चंडीगढ़, मोहाली व पंचकूला को ध्यान में रखकर लेता है निर्णय

2 min read
Google source verification
VP singh badnore

VP singh badnore

चंडीगढ़। कोरोनावायरस Coronavirus का प्रकोप कम करने के लिए केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ Chanidgarh में भी कर्फ्यू Curfew लागू है। शनिवार से राशन Ration, केमिस्ट Chemist और सब्जी Vegitables की दुकानों को आठ घंटे खोलने की अनुमति दी गई है। कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। चंडीगढ़ के प्रशासक Chandigarh administrator और पंजाब के राज्यपाल Punjab governor वीपी सिंह बदनौर VP singh bandore ने ऐसे लोगों को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने पत्रकारों से कहा- शहर में कर्फ्यू में दी गई ढील Relaxation in curfew की आलोचना उन्हीं लोगों ने की, जिनके घरों में राशन का स्टॉक जमा है। जरूरतमंद लोगों ने इसे सराहा है। उन्होंने अपील की कि अफवाहों और निगेटिव चीजों पर ध्यान न दें।

यह भी पढ़ें

Coronavirus: सात दिन बाद Punjab से आई अच्छी खबर, नहीं मिला नया मरीज

फल और सब्जी घर-घर पहुंचाने में कामयाब नहीं हो सके

श्री बदनौर ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण यह नाजुक समय है। इसी कारण कर्फ्यू जैसा सख्त कदम उठाया गया है। उन्होंन कहा- हमने अपने स्तर पर सब्जियों व फलों को घर-घर तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन ऐसे करने में सफल नहीं हुए। इतना बड़ा काम दो दिन के अंदर तैयारी के बावजूद पूरा नहीं हुआ। कॉलोनियों में बहुत सारी व्यवस्थाएं की गईं। लोगों की दिक्कतों को देखते हुए पहले दुकानों को सुबह-शाम दो-दो घंटे खोलने का फैसला लिया औऱ बाद में इस अवधि को बढ़ाया गया। बहुत लोगों ने सराहना की और जिनके पास राशन व अन्य जरूरी सामान होगा, उन्होंने इसकी आलोचना की। चंडीगढ़ के सेक्टर मार्केट में जरूरत का हर सामान मिल जाता है, इसलिए लोगों को गाड़ियों की अनुमति नहीं दी गई। दूध और सब्जियों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, लेकिन शहर के बाहरी इलाकों में दूध, सब्जियां पहुंचाना चुनौती है।

यह भी पढ़ें

कर्फ्यू में व्यापारी काट रहे चांदीः 250 का आटा 350 में, 20 वाली गोभी 60 रुपये में

तीन शहरों को ध्यान में रखकर लेते हैं निर्णय

श्री बदनोर ने कहा कि चंडीगढ़ अकेला शहर नहीं है, मोहाली और पंचकूला को मिलाकर ट्राइसिटी बन जाता है। ऐसे में प्रशासन जो भी निर्णय ले रहा है, तीनों शहरों को ध्यान में रखकर लिया जाता है। हर रोज पंचकूला और मोहाली के अफसरों के साथ मीटिंग हो रही है। केन्द्र शासित प्रदेश सचिवालय (यूटी सेक्रेटेरिएट) में वार रूम से शहर पर नजर रखी जाएगी। पंजाब में 94 हजार एनआरआई आए। अभी भी पता नहीं उनमें से कितने चंडीगढ़ आए। हाल ही में दुबई से आया एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला। प्रशासन ने कोविड फंड शुरू किया है। मैंने खुद अपनी जेब से एक लाख रुपए दिए हैं। लोग मदद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

पंजाब में कर्फ्यू के दौरान Central Jail Ludhiana से चार कैदी फरार, देखें कैदियों के फोटो

यह वॉर है, सभी मिलकर लड़ेंगेः मनोज परिदा

पत्रकार वार्ता में प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने कहा कि कोई भी निर्णय प्रशासन में सभी अधिकारी मिलकर लेते हैं। केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान लोगों को जरूरी सामान की आपूर्ति बनाए रखनी हैं। प्रशासन अपने फैसले की समीक्षा कर सकता है। शहर में डॉक्टरों की मोबाइल टीम घूमेगी। यह एक वॉर है, जिसके साथ सभी मिलकर लड़ेंगे। पीजीआई निदेशक जगतराम ने बताया कि पीजीआई की ओपीडी बंद है। टेस्टिंग की सुविधा शुरू की गई है। डीसी मंदीप सिंह बराड़ ने बताया कि 73000 लोगों को दो महीने के लिए एडवांस डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम का लाभ पहुंच गया है।