
चण्डीगढ़। केन्द्रीय ग्रामीण एवं
पंचायती राज मंत्री बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि जाटों के आरक्षण के लिए प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से विचार-विमर्श के लिए एक शिष्टमंडल
मिलेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उच्च स्तर पर यह बात रखी जाएगी और
उन्हें यकीन है कि न्याय मिलेगा। केन्द्रीय मंत्री हरियाणा निवास में पत्रकारों से
बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जाटों के आरक्षण की बहाली किस रूप में
हो, इसके लिए समीक्षा, पुनरीक्षण या उच्चतम न्यायालय की बडे से बडी बेंच के पास
जाने का रास्ता देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि गुर्जर, यादव और जाट समुदाय के लोगों
में कोई अंतर नहीं है क्योंकि इनका खाना-पीना, सामाजिक पृष्ठ भूमि एक सी है और
सदियों से शोषण के शिकार रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपनी बात उच्च स्तर पर
रखेंगें।
हरियाणा और पंजाब के मुद्दों को सुलझाने के संबंध में उन्होंने कहा
कि यह समय सबसे उपयुक्त समय है जिसमें हरियाणा और पंजाब के मुद्दों को सुलझाया जा
सकता है चाहे उसमें पानी का मुद्दा हो।
