चंडीगढ़। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के उप-कुलपति ने हरियाणा के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफे के कारणों के बारे में अभी खुलकर कोई बात सामने नहीं आई है। चहल इससे पहले मुरथल विश्वविद्यालय के वी.सी. थे। सत्ता परिवर्तन के बाद यह पहला मौका है जब किसी विवि के कुलपति ने इस्तीफा दिया है। हालांकि विवि के कुलपतियों को सरकार द्वारा बदले जाने तथा इनके द्वारा खुद इस्तीफे दिए जाने की चर्चा जोरों पर थी। रोहतक विवि के कुलपति के इस्तीफे को राजनीतिक दृष्किोण से जोडक़र देखा जा रहा है।