16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमडीयू के वीसी का इस्तीफा

हुड्डा कार्यकाल में हुई थी नियुक्ति, कारणों का नहीं हुआ खुलासा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Apr 24, 2015

HS chahal

HS chahal

चंडीगढ़। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के उप-कुलपति ने हरियाणा के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफे के कारणों के बारे में अभी खुलकर कोई बात सामने नहीं आई है। चहल इससे पहले मुरथल विश्वविद्यालय के वी.सी. थे। सत्ता परिवर्तन के बाद यह पहला मौका है जब किसी विवि के कुलपति ने इस्तीफा दिया है। हालांकि विवि के कुलपतियों को सरकार द्वारा बदले जाने तथा इनके द्वारा खुद इस्तीफे दिए जाने की चर्चा जोरों पर थी। रोहतक विवि के कुलपति के इस्तीफे को राजनीतिक दृष्किोण से जोडक़र देखा जा रहा है।

कार्यकाल में एक वर्ष से अधिक का समय
एमडीयू विवि के निवर्तमान वीसी एच.एस. चहल की नियुक्ति पूर्व हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान एक अगस्त 2013 को हुई थी। इससे पहले चहल मुरथल विवि में वीसी थे। अभी चहल के कार्यकाल में एक वर्ष से अधिक का समय पड़ा हुआ था। एमडीयू रोहतक में चहल का कार्यकाल 3 जुलाई 2016 को समाप्त होना था। इससे पहले ही बीती रात उन्होंने राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी को अपना इस्तीफा भेज दिया।

ये भी पढ़ें

image