24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विशेष गिरदावरी की निगरानी करेंगे आईएएस अधिकारी

प्रशासनिक सचिवों को विभिन्न आबंटित जिलों में निरीक्षण तथा निगरानी करने के निर्देश दिए

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Apr 14, 2015

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार राज्य के किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए कटिवद्घ है और इस दिशा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य की मंडियों में रबी मौसम की फसल की खरीद, गत मार्च मास में बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टिï से प्रभावित फसल खराबे के लिए की जा रही विशेष गिरदावरी तथा फसल खरीद के भुगतान की निगरानी के लिए प्रदेश के प्रशासनिक सचिवों को विभिन्न आबंटित जिलों में निरीक्षण तथा निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

सरकारी प्रवक्ता ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि यमुनानगर जिले के लिए बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजन गुप्ता, सिरसा जिले के लिए खनन एवं भूविज्ञान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोशन लाल, पलवल जिले के लिए पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस एस ढिल्लों, भिवानी जिले के लिए लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हरदीप कुमार तथा झज्जर जिले के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस एस प्रसाद को निगरानी व निरीक्षण हेतु नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि मेवात जिले के लिए स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम निवास, गुडगांव जिले के लिए ग्राम एवं आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी राघवेन्द्रा राव, रोहतक जिले के लिए गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के महापात्रा, कुरूक्षेत्र जिले के लिए खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के के खण्डेलवाल, रेवाडी जिले के लिए कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह और जींद जिले के लिए विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवराज संधू को नियुक्त किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि कैथल जिले के लिए जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के प्रधान सचिव आलोक निगम, अम्बाला जिले के लिए सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव आर आर जोवल, पंचकूला जिले के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव धीरा खण्डेलवाल, सोनीपत जिले के लिए उद्योग विभाग के प्रधान सचिव देवेन्द्र सिंह, फतेहाबाद जिले के लिए सैकेण्डरी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव टी सी गुप्ता, फरीदाबाद जिले के लिए परिवहन विभाग के प्रधान सचिव अवतार सिंह, हिसार जिले के लिए पशुपालन विभाग के प्रधान सचिव महावीर सिंह, नारनौल जिले के लिए आई टी आई विभाग के प्रधान सचिव अनिल कुमार, करनाल जिले के लिए सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल तथा पानीपत जिले के लिए पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव अनुराग रस्तोगी को लगाया गया है।

ये भी पढ़ें

image