
notice
(चंडीगढ़): पंजाब विजिलेंस ब्यूरों ने मोगा के पूर्व एसएसपी राजजीत सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। राजजीत सिंह के विदेश चले जाने की आशंका में यह नोटिस जारी किया गया है। विजिलेंस ब्यूरो के फ्लाइंग स्क्वाॅड थाने पर दर्ज एफआईआर के सिलसिले में राजजीत सिंह की जरूरत है। तरणतारण के एसएसपी के पद पर रहने के दौरान राजजीत सिंह के खिलाफ यह एफआईआर दर्ज की गई थी। इसमें बर्खास्त पुलिस इंस्पेक्टर इन्द्रजीत सिंह भी आरोपी है।
एफआईआर के अनुसार कुछ ड्रग्स तस्करों को लैब स्टाफ की मिलीभगत के कारण बरामद की गई ड्रग्स के रासायनिक परीक्षण में क्लीन चिट मिल गई थी। एफआईआर के अनुसार इंस्पेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने तब लैब के कर्मचारी जगदीप सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया और गिरफ्तार करने के बजाय राजजीत सिंह की सलाह से गवाह बना लिया। आरोप है कि ऐसा धन के लेन-देन से किया गया। विजिलेंस ब्यूरो द्वारा जारी किया गया लुकआउट नोटिस पंजाब पुलिस के इंटेलीजेंस ब्यूरों के साथ सभी हवाई अड्डों व निकासी के सभी स्थानों को भेज दिया गया है। राजजीत सिंह अभी मोहाली में चौथी बटालियन के कमांडेंट पद पर नियुक्त हैं।
मोगा को मिला नया एसएसपी
बता दें कि मोगा के राजजीत सिंह पर यह आरोप लगने के बाद उन्हें मोगा के एसएसपी के पद से बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद कंवलजीत ढिल्लों को बतौर एसएसपी नियुक्त किया गया था। पर एसएसपी के पद पर तलवार सी लटकी हुई थी। और ढिल्लों भी इस पद पर नहीं रूक पाए। क्योंकि ढिल्लों के खिलाफ ड्रग मामले में अनुशासन कार्रवाई के मामले की जांच लंबित चल रही है। इस वजह से उन्हें भी इस पद से हटा दिया गया। इसके बाद आइपीएस अधिकारी जीएस तूर को मोगा के नए एसएसपी के पद पर नियुक्त किया गया। इनकी छवी एक ईमानदार और कर्मठ पुलिस अधिकारी के रूप में बनी हुई है। नशे के खिलाफ उन्होंने कई अभियार चलाए है।
Published on:
08 Jul 2018 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allचंडीगढ़ पंजाब
पंजाब
ट्रेंडिंग
